देहरादून के प्रसिद्ध झंडे मेले का जल्द हुआ समापन, ये है वजह

देहरादून। उत्तराखंड में पैर पसार चुके कोरोना वायरस से लोगों के बचाव के लिए देहरादून के ऐतिहासिक श्री झंडे जी मेले का समापन कर दिया है। दरबार साहिब के महंत देवेंद्र दास जी महाराज ने रविवार को मेले के समापन की घोषणा की। एक महीने तक चलने वाले इस मेले को कोरोना के चलते तीसरे दिन ही खत्म करना पड़ा है।
श्री दरबार साहिब के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी भूपेंद्र रतूड़ी ने बताया कि कोरोना वायरस बढ़ रहा है। इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए झंडे जी मेले का रविवार को समापन कर दिया गया है। मेले में भीड़ उमड़ रही थी।
इससे कोरोना वायरस फैलने की आशंका ज्यादा थी। इसे देखते हुए सभी स्टॉल हटा दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि ऐतिहासिक मेला 13 मार्च को झंडेजी आरोहण के साथ शुरू हुआ था। मेले को एक महीने तक चलना था, लेकिन महंत देवेंद्र दास जी महाराज ने लोगों की सुरक्षा को देखते हुए यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया है।