Breaking NewsLifeNational
शनि के लिए शत्रु समान हैं ये चीजें, नहीं रखना चाहिए साथ

वास्तु शास्त्र में आज जानिए शनि ग्रह के बारे में। अन्य किस ग्रह से शनि का क्या संबंध है, कौन शनि के लिये मित्र, सम या शत्रु है और किस-किस ग्रह की चीज़ों को शनि संबंधी चीज़ों के साथ रखा जा सकता है, आज इसके बारे में जानिए।
सबसे पहले आपको बता दें कि शनि ग्रह के लिये बुध और शुक्र मित्र हैं, गुरु सम है, जबकि सूर्य, चन्द्रमा और मंगल शनि के लिये शत्रु समान हैं। इसका साफ-साफ ये मतलब है कि आप बुध और शुक्र संबंधी चीज़ों को शनि संबंधी चीज़ों के साथ रख सकते हैं।