Breaking NewsSports

इस बल्लेबाज ने धमाकेदार शतक से रचा इतिहास, रूट और ब्रूक का बड़ा रिकॉर्ड पड़ा खतरे में

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में सऊद शकील ने दूसरे दिन शानदार शतक जड़ दिया। इस शतक की बदौलत पाकिस्तान की टीम टी ब्रेक तक इंग्लैंड के स्कोर की बराबरी करने में सफल रही।

PAK vs ENG: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला रावलपिंडी में खेला जा रहा है। पहला मैच इंग्लैंड ने शानदार अंदाज में जीता था। इसके बाद पाकिस्तान ने शानदार वापसी करते हुए दूसरा मैच जीतकर सीरीज में बराबरी हासिल कर ली। अब तीसरे मैच में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर हो रही है। तीसरा टेस्ट का पहला दिन पाकिस्तानी स्पिनरो के नाम रहा जिन्होंने इंग्लैंड की टीम को 267 रन पर समेट दिया। इंग्लैंड के स्कोर का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम का आगाज बेहद खराब रहा। पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम ने 3 विकेट खोकर 73 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए। शान मसूद और सऊद शकील 16-16 रन बनाकर नाबाद लौटे।

दूसरे दिन भी एक अंतराल पर विकटों का गिरने का सिलसिला जारी रहा लेकिन मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सऊद शकील ने एक छोर संभाले रखा। सऊद शकील ने शानदार बल्लेबाजी की और लंच के बाद अपना शतक पूरा कर लिया। उन्होंने 79वें ओवर में 180 गेंदों पर टेस्ट करियर का चौथा शतक जड़ा। उन्होंने 7 पारियों के बाद टेस्ट में शतक लगाया। अगस्त 2024 में उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ रावलपिंडी में ही अपना तीसरे टेस्ट शतक ठोका था।

सऊद शकील ने हासिल किया खास मुकाम

इंग्लैंड के खिलाफ शतक ठोकते ही शकील पिछले दो साल में सबसे अधिक पचास या उससे अधिक टेस्ट स्कोर बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए। उन्होंने हमवतन आगा सलमान को पीछे छोड़ा। पिछले 2 साल में शकील के बल्ले से 12 पचास से ज्यादा का स्कोर निकले हैं। पिछले दो साल के भीतर शकील से ज्यादा 50+ स्कोर सिर्फ जो रूट और हैरी ब्रूक लगा पाए हैं। रूट ने 16 जबकि ब्रूक ने 15 बार ये बड़ा कारनामा किया है। अब पाकिस्तानी बल्लेबाज के पास इंग्लैंड दोनों बल्लेबाजों के करीब पहुंचने का शानदार मौका है। शकील के करियर पर नजर डालें तो 15 टेस्ट मैचों की 28 पारियों में 57.37 के औसत से 1377 रन बना चुके हैंं। इसमें 4 शतक और 7 अर्धशतक शामिल हैं।

पाकिस्तान ने की इंग्लैंड के स्कोर की बराबरी

सऊद शकील की शतकीय पारी की मदद से पाकिस्तान की टीम 250 के स्कोर तक पहुंचाने में कामयाब रही। टी ब्रेक तक पाकिस्तान ने 8 विकेट खोकर 267 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए थे। शकील 107 रन और साजिद खान 1 रन बनाकर नाबाद लौटे। यहां से पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड पर बढ़त हासिल करना चाहेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button