Breaking NewsEntertainment

महाफ्लॉप हुईं 220 करोड़ में बनी ये बिग बजट फिल्म, लागत भी नहीं कर पाई वसूल

साल 2022 में बॉलीवुड की वो फिल्म रिलीज हुई, जिसमें फिल्म इंडस्ट्री के तीन स्टार थे। हालांकि, स्टार कास्ट का स्टारडम भी इस मूवी को फ्लॉप होने से नहीं बचा सका। बिग बजट में बनी इस फिल्म को लेकर खूब बज बना हुआ था, लेकिन यह अपनी लागत भी वसूल नहीं कर पाई।

कुछ फिल्में ऐसी होती हैं जो कम बजट की होने के बावजूद कमाई के मामले में बड़े-बड़े रिकॉर्ड तोड़ने में सफल रही हैं। वहीं, कुछ फिल्में ऐसी होती हैं जो बिग बजट में बनाती हैं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर जाती हैं। बॉलीवुड में हर साल मोटे बजट की फिल्में बन रही हैं, लेकिन उनमें से कुछ ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित होती हैं। साल 2025 में ‘सिकंदर’, ‘लवयापा’, ‘इमरजेंसी’ से लेकर ‘गेम चेंजर’ तक कई फिल्में रिलीज हुई जो अपना बजट तक नहीं निकाल पाईं। उसी तरह साल 2022 में यशराज बैनर तले बनी एक पीरियड ड्रामा फिल्म को भारी-भरकम बजट में बनाया गया था। फिल्म के सेट, एक्टर और एक्ट्रेस पर पानी की तरह पैसा बहाया गया था, लेकिन यह फिल्म उस साल बॉलीवुड की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म साबित हुई। प्रोड्यूसर्स ने इस फिल्म की प्रमोशन और स्टार कास्ट पर जमकर पैसा खर्च किया जो काम नहीं आया।

220 करोड़ की महाफ्लॉप फिल्म

Advertisements
Ad 23

जी हां, ये फिल्म 2022 की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म में शुमार हैं। जिसे बनाने के लिए मेकर्स ने 300 करोड़ रुपये का खर्चा किया था, लेकिन कमाई हुई थी सिर्फ 90 करोड़ रुपये। मतलब कि मेकर्स को न के बराबर मुनाफा हुआ। ये इंडियन सिनेमा के इतिहास में सबसे बड़ी फ्लॉप साबित हुई। आपको बता दें, यह फिल्म वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का भी आंकड़ा पार नहीं कर पाई। सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद यह फिल्म लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आई और इस वजह से फिल्म की कमाई पर भी बुरा असर पड़ा। इस फिल्म को बॉलीवुड की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म का टैग मिल गया। हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, उसका नाम ‘सम्राट पृथ्वीराज’ है। अक्षय कुमार बीते कुछ साल से बैक-टू-बैक फ्लॉप फिल्में दे रहे हैं, जिसमें उनकी ये फिल्म भी शामिल है।

बजट का आधा भी नहीं कमा पाई ये फिल्म

अक्षय कुमार की हालिया रिलीज फिल्म ‘कन्नप्पा’ और ‘हाउसफुल 5’ बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई, लेकिन इससे पहले अक्षय कुमार की फिल्म ‘सरफिरा’, ‘स्काई फोर्स’ और ‘खेल खेल में’ कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। वहीं, साल 2022 में रिलीज हुई पीरियड ड्रामा फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ बॉलीवुड की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्मों में से एक साबित हुई है। अक्षय कुमार की सम्राट पृथ्वीराज भारी भरकम बजट 220 करोड़ रुपये में बनी थी, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई। महाफ्लॉप फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ को चंद्रप्रकाश द्रिवेदी ने डायरेक्ट किया था। इस फिल्म से 2017 की मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर ने बॉलीवुड डेब्यू किया था। ‘सम्राट पृथ्वीराज’ का बजट 220 करोड़ था और फिल्म ने डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 68.25 करोड़ रुपये तो वहीं, वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 90.55 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button