उत्तराखंड की यही पुकार, युवाओं को दो रोजगार: भावना पांडे
देहरादून। उत्तराखंड में भाजपा की सरकार के कार्यकाल को 5 वर्ष पूर्ण होने जा रहे हैं किंतु आज भी राज्य की मुख्य समस्याएं ज़स की तस सामने खड़ी हैं। जो सरकार की कथनी और करनी के अंतर को बयां करने के लिए काफी है। ये कहना है जनता कैबिनेट पार्टी (जेसीपी) की केंद्रीय अध्यक्ष भावना पांडे का।
मीडिया को जारी अपने एक बयान में भावना पांडे ने कहा कि उत्तराखंड में सत्तासीन भाजपा सरकार सिर्फ मुख्यमंत्री बदलने में व्यस्त है, जबकि उसे राज्य के आमजन की तकलीफों से कोई लेनादेना नहीं है। उत्तराखंड सरकार जनता से किये सारे वायदों को भुला चुकी है।
उन्होंने कहा कि सरकार की लापरवाही और गैरजिम्मेदाराना रवैये की वजह से आज प्रदेश का पढ़ा-लिखा युवा बेरोजगार होकर दर-दर की ठोकरें खाने को विवश है किंतु सरकार बेशर्मी की सारी हदें पार कर मौन धारण किये हुए है।
उन्होंने कहा कि आज उत्तराखंड के हर कोने से बस ये ही पुकार आ रही है कि ‘बेरोजगार युवाओं को रोजगार दो सरकार’ किन्तु सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है। मजबूरन शिक्षित युवाओं को आंदोलित होकर सड़कों पर उतरना पड़ रहा है। आलम ये है कि प्रदेश में बेरोजगार युवाओं का आंकड़ा दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है लेकिन सुध लेने वाला कोई नहीं है।
सरकारी हीलाहवाली का सिलसिला यहीं नहीं थमता सूबे में कईं और समस्याएं मुहँबाये खड़ी हैं जिनमें स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव, सड़कों का दुरुस्त न होना, बिजली व पानी की सुविधाएं सुचारू न होना एवँ जरूरी वस्तुओं की कीमतों में इज़ाफ़ा होना आदि मुख्य रूप से शामिल हैं किंतु आमजन की परेशानियों से नज़रें बचाकर सरकार सिर्फ वोट बैंक पक्का करने की सियासत कर रही है।
भावना पांडे ने कहा कि उत्तराखंड की मौजूदा बीजेपी सरकार हो या कांग्रेस की पूर्व सरकार इन दोनों ही दलों की सरकारों ने अपने-अपने कार्यकाल के दौरान बारी-बारी राज्य की मासूम जनता को बेरोजगारी और गरीबी मिटाने के नाम पर मूर्ख बनाया है। जबकि हालात आज भी वैसे ही बने हुए हैं जैसे बीस साल पहले थे।
उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है बदलाव का। राज्य की जनता आने वाले विधानसभा चुनाव में सारा हिसाब लेगी, भाजपा सरकार को उसके कर्मों का फल मिलेगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। जनता कैबिनेट पार्टी (जेसीपी) राज्यवासियों की पहली पसंद बनकर उभरेगी और जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का पूर्ण प्रयास करेगी।