सब्जियां बेचने के लिए इस शख्स ने अपनाया ये अनोखा तरीका, वायरल हुआ वीडियो
नई दिल्ली। आप सब कभी न कभी कोई सामान खरीदने के लिए बाहर निकलते ही होंगे। ऐसे में कई बार आपने देखा होगा कि लोकल मार्केट में कई दुकानदार शानदार तरीके से अपना सामना बेचते नजर आते हैं। सोशल मीडिया पर हाल ही में इसी से जुड़ी एक वीडियो वायरल हो रहा है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स नींबू, टमाटर और हरी मिर्च बेच रहा है। वो रेहड़ी पर ग्राहकों का इंतजार कर रहा है कि अचानक बुरी तरह चिल्लाया। नींबू 100 रुपए किलो… 100 रुपए किलो… नींबू 100 रुपए के एक किलो। वो नींबू दिखाते हुए आगे कहता है कि नींबू बहुत खूबसूरत है। ग्राहकों को लुभाने के लिए वो अलग तरीके से आवाज लगाता है, जिसे सुनकर कोई चौंक जाता है तो किसी की हंसी छूट जाती है। पूरी मार्केट उसे ही देखने लगा जाती है। इससे पहले ही कई ऐसे वीडियो वायरल हो चुके हैं जिसमें सब्जीवाले की कला या अंदाज देखकर लोग हैरान रह गए हैं।
इस शख्स का जोश और एनर्जी देखकर एक पल को तो ऐसा लगता जैसे उसे करंट लग गया हो। देखिए वीडियो-
सोशल मीडिया पर सब्जीवाले का ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर giedde नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। लोग ना सिर्फ इस वीडियो क्लिप को एक दूसरे से शेयर कर रहे हैं। बल्कि इस पर तरह-तरह के कमेंट और रिएक्शन भी दे रहे हैं।
लोगों को सब्जीवाले का अंदाज काफी पसंद आ रहा है। अचानक से वो ऐसे चिल्लाता है कि आसपास खड़े लोग भी डर जाते हैं। हालांकि, ये विडियो कब और कहां का है इस बारे में में कोई जानकारी नहीं है। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 27 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। वहीं, पांच हजार से भी ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं।