‘तूफान’ देखने के बाद सामने आई लोगों की ये प्रतिक्रिया, पढ़िये पूरी खबर

मुंबई। अभिनेता और निर्माता फरहान अख्तर की बॉक्सिंग ड्रामा मूवी ‘तूफान’ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो गई है। राकेश ओमप्रकाश द्वारा निर्देशित ये फिल्म डोंगरी के एक गुंडे अजीज अली (फरहान अख्तर) के बारे में है, जो एक बॉक्सर के रूप में सफलता पाता है, और केवल एक गलती से सबकुछ खो देता है।
फिल्म ड्रामा पैदा करती है, क्योंकि अजीज सभी बाधाओं के खिलाफ वापसी करने की कोशिश करता है। फिल्म में फरहान की प्रेमिका की भूमिका में मृणाल ठाकुर और अजीज के कोच के रूप में परेश रावल हैं। सोशल मीडिया पर इस फिल्म को लेकर लोगों के रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं।
‘तूफान’ देखने के बाद फैंस इसको लेकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं। किसी ने फरहान की परफॉर्मेंस को शानदार बताया तो किसी ने कहा कि मूवी शानदार है। आइये देखते हैं फिल्म को लेकर लोगों के क्या हैं रिएक्शन…
What an artist @mrunal0801 is turning out to be. Knock out punch from the leading lady! #Toofan
— Tanush Handa (@tanushhanda_) July 16, 2021
WHAT . A . FILM
Definitely the best film I have seen in 2021 and one of the best sport-oriented films to come out from India! #Toofan pic.twitter.com/A0wvqVvGZi
— Vaitheeshwar Prakash (@iam_Vaithy) July 15, 2021
https://twitter.com/SyedTausif2020/status/1415805784470945792?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1415805784470945792%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.indiatv.in%2Fentertainment%2Fbollywood-toofan-twitter-reaction-fans-says-brilliant-performance-by-farhan-akhtar-latest-news-in-hindi-802170
Dear Farhan,
You never fail to encourage, motivate and inspire to pursue our dreams.
Thank you@FarOutAkhtar @RakeyshOmMehra #Toofan #ToofaanOnPrime
— Ansh Chaturvedi (@anshchaturvedi9) July 16, 2021
https://twitter.com/tanushhanda_/status/1415848118868877312?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1415848118868877312%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.indiatv.in%2Fentertainment%2Fbollywood-toofan-twitter-reaction-fans-says-brilliant-performance-by-farhan-akhtar-latest-news-in-hindi-802170
राकेश ओमप्रकाश मेहरा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में परेश रावल, मृणाल ठाकुर, सुप्रिया पाठक कपूर, हुसैन दलाल, डॉ. मोहन अगाशे, दर्शन कुमार और विजय राज भी हैं। ये फिल्म फरहान और मेहरा के बीच दूसरा सहयोग है। इससे पहले दोनों ने 2013 में रिलीज हुई फिल्म ‘भाग मिल्खा भाग’ में साथ काम किया था।
‘तूफान’ मुंबई के डोंगरी में पैदा हुए एक अनाथ अज्जू के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है, जो बड़ा होकर एक स्थानीय गुंडा बनता है। उसका जीवन बदल जाता है जब वह एक उज्जवल और दयालु युवा महिला अनन्या से मिलता है, जिसका विश्वास उसे अपने जुनून को खोजने के लिए प्रेरित करता है क्योंकि वह बॉक्सिंग चैंपियन अजीज अली बनने की अपनी यात्रा शुरू करता है।