उत्तराखण्ड में इस बार बनेगी आप की सरकारः डिंपल सिंह
देहरादून, (राहुल सिंह)। उत्तराखण्ड में होने जा रहे विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी की लोकप्रियता तेजी से बढ़ी है। ये कहना है देहरादून की राजपुर रोड विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी (आप) की प्रत्याशी डिंपल सिंह का। आप प्रत्याशी डिंपल सिंह ने विनर टाइम्स से एक खास बातचीत के दौरान कहा कि उत्तराखण्ड की जनता के बीच आम आदमी पार्टी (आप) की पहचान और उसकी लोकप्रियता में बीते कुछ महीनों में तेजी से इजाफा हुआ है।
उन्होंने कहा कि तीसरे विकल्प के तौर पर आम आदमी पार्टी (आप) राज्य की जनता की पहली पसंद बन चुकी है। इसी का परिणाम है कि भारी संख्या में लोग आज आम आदमी पार्टी से जुड़ रहे हैं एवँ पार्टी के सक्रिय सदस्य बन रहे हैं। आप प्रत्याशी डिंपल सिंह का कहना है कि बीते 21 वर्षों में भाजपा और कांग्रेस ने बारी-बारी उत्तराखण्ड की जनता को छला है और राज्य की दुर्दशा की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की राजनीति में कोई तीसरा विकल्प न होने की वजह से मजबूरन यहाँ की भोलीभाली जनता को बीजेपी और कांग्रेस पर ही दाव खेलना पड़ा।
डिंपल सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी के रूप में उत्तराखण्ड की जनता को अब मजबूत विकल्प मिल चुका है। प्रदेश की जनता अब इन दलों के झूठे वायदों और किसी लालच में नहीं आने वाली।
उन्होंने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस के राज में उत्तराखण्ड से तेजी से पलायन हुआ है। बेरोजगारी के कगार पर खड़ा उत्तराखण्ड का युवा आज सड़कों पर आंदोलन करने को विवश है। उत्तराखण्ड की मातृशक्ति भीषण सर्दी के मौसम में धरने पर बैठने को मजबूर हुईं किन्तु राज्य की भाजपा सरकार को जरा भी तरस नहीं आया। आप उम्मीदवार डिंपल सिंह ने हुंकार भरते हुए कहा कि उत्तराखण्ड में विधानसभा चुनाव नजदीक आता देख बीजेपी और कांग्रेस के नेता एक बार फिर राज्य की जनता को गुमराह करने की राजनीति कर रहे हैं, किन्तु वे ये बात भूल गए कि उत्तराखण्ड की जागरूक जनता इस बार बड़े बदलाव के मूड में है। इस बार राज्य की जनता इन दलों से पिछले 21 वर्षों का हिसाब लेगी।
उन्होने बीजेपी व कांग्रेस पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि इन दलों के नेता आम आदमी पार्टी को लेकर भयभीत है। उन्होंने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि ये बीजेपी और कांग्रेस के लोग आप के बढ़ते कदमों को रोकने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। उन्होने कहा कि उत्तराखण्ड की जागरूक जनता सब देख और समझ रही है। लोगों को समझ आ रहा है कि कौन उनका सच्चा हितैषी है। इस बार राजपुर क्षेत्र की जनता अपनी हमदर्द आम आदमी पार्टी को ही चुनेगी। स्वयं पर भरोसा जताने के लिए उन्होंने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का हार्दिक आभार प्रकट किया।उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि क्षेत्र की जनता का उन्हें आर्शीवाद मिलेगा और आगामी विधाानसभा चुनाव में वे भारी मतों से जीत दर्ज करेंगी।