अबकी बार 60 पार नहीं, अबकी बार भाजपा होगी उत्तराखंड से बाहर: भावना पांडे
देहरादून। उत्तराखंड की बेटी, राज्य आंदोलनकारी एवँ जनता कैबिनेट पार्टी की केंद्रीय अध्यक्ष भावना पांडे ने एक बार फिर उत्तराखंड भाजपा और उसकी सरकार पर बड़ा हमला बोला है।
मीडिया को जारी अपने एक बयान में भावना पांडे ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और उसकी सरकार ने उत्तराखंड के हित के लिए कोई काम नहीं किया है। भाजपा के नेता हमेशा से ही उत्तराखंड की जनता को मूर्ख बनाते आये हैं।
जेसीपी मुखिया भावना पांडे ने भाजपा नेताओं पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव नजदीक आता देख भाजपाई “अबकी बार 60 पार” का नारा लगा रहे हैं, जो उनकी बड़ी गलतफहमी है। जल्द ही बीजेपी के नेताओं का ये भ्रम भी दूर हो जाएगा।
राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने कहा कि भाजपा सरकार और उसके नेता प्रदेश की जनता की नज़रों से गिर चुके हैं। इसलिए “अबकी बार 60 पार नहीं, अबकी बार जनता करेगी बीजेपी को उत्तराखंड से बाहर।”
उन्होंने कहा कि भाजपा और उसकी सरकार की गलत नीतियों की वजह से आज उत्तराखंड की जनता त्रस्त है। राज्य के बेरोजगार युवा एवँ मातृशक्ति सर्दी के मौसम में सड़कों पर आंदोलन करने को विवश हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की कथनी और करनी में बहुत फर्क है। जिस वजह से समस्त उत्तराखंड वासियों को तकलीफें झेलनी पड़ रही हैं। जबकि भाजपा अपनी झूठी उपलब्धियां गिनवानें में करोड़ों रुपये पानी की तरह बहा रही है।
भावना पांडे ने भाजपा पर करारा वार करते हुए कहा कि पांच साल में तीन मुख्यमंत्री बदलने से भाजपा के पाप धुलने वाले नहीं हैं। प्रदेश की जागरूक जनता सब देख रही है और बेहतर तरीके से बीजेपी नेताओं के जुमलों को समझ रही है।
उन्होंने उत्तराखंड वासियों को आगाह करते हुए कहा कि अभी तो जनता को लुभाने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री “टैबलेट बाँट रहे हैं”, यदि गलती से ये दोबारा सत्ता में आ गए तो लोगों को “गोली देंगे।” इसलिए इनके झूठे प्रलोभन में न आएं व अपने विवेक का इस्तेमाल करते हुए इस बार विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड की सच्ची हितैषी जनता कैबिनेट पार्टी को ही चुनें एवँ प्रदेश की सेवा करने की आज्ञा प्रदान करें।