इस बार सावन में होगा अद्भुत संयोग, छह जुलाई से होगा शुरू
देहरादून। प्रभु भोलेनाथ का प्रिय महीना सावन छह जुलाई से शुरू होगा। इस बार सावन महीने में अद्भुत संयोग बन रहा है। सावन की शुरुआत सोमवार से होगी और समापन भी सोमवार को होगा। खास बात यह है कि अंतिम दिन रक्षाबंधन पर्व भी है।
जानकारों के अनुसार सावन 6 जुलाई से 3 अगस्त तक रहेगा। सावन में सोमवार का विशेष महत्व रहता है। इस सावन महीने के पहले दिन व अंतिम दिन सोमवार पड़ना शुभ माना जा सकता है। इस सावन में पांच सोमवार के व्रत होंगे। तीन कृष्ण पक्ष व दो शुक्ल पक्ष में होंगे। शिव की पूजा से सभी प्रकार के रोग व बाधाओं से मुक्ति मिल जाती है।
सावन महीने में व्रत, त्यौहार
10 जुलाई – मौनी पंचमी
14 जुलाई – मंगला गौरी व्रत
16 जुलाई – एकदाशी
18 जुलाई – प्रदोष
20 जुलाई – हरियाली अमावस्या, सोमवती अमावस्या
23 जुलाई – हरियाली तीज
25 जुलाई – नाग पंचमी
3 अगस्त – रक्षाबंधन