छात्रा से दुष्कर्म कर तेजाब डालने की दी धमकी, जानिए पूरा मामला

देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में एक छात्रा से दुष्कर्म करने के बाद तेजाब डालने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़ित छात्रा की तहरीर पर नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश में दबिश दी।
नेहरू कॉलोनी एसओ इंस्पेक्टर मुकेश त्यागी ने बताया कि छात्रा पटेलनगर क्षेत्र की निवासी है और रिस्पना पुल क्षेत्र में एकेडमी से परीक्षाओं की तैयारी कर रही है। वर्ष 2019 में समीर नाम के युवक ने दोस्ती की। एक दिन समीर मां की बीमारी का बहाना बनाकर घर ले गया। जहां नशीला पदार्थ पिलाकर अश्लील फोटो खींचने के साथ वीडियो बना ली।
आरोपी ने वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देते हुए कई बार जबरन दुष्कर्म किया और पैसे वसूले। इसके बाद छात्रा ने आरोपी का मोबाइल नंबर ब्लॉक कर दिया। इसके बाद युवक कोचिंग पहुंचा और तेजाब डालकर चेहरा खराब करने की धमकी दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।