तीन कोरोना पॉजिटिव मरीजों ने दून अस्पताल में तोड़ा दम, पढ़िये पूरी खबर
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी क्रम में राजधानी देहरादून के राजकीय दून मेडिकल अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित तीन मरीजों की आज मौत हो गई। तीनों के शवों को परिजनों के सुपुर्द कर कोविड गाइडलाइन के अनुसार अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही है।
जानकारी के अनुसार, उत्तरकाशी निवासी 71 साल की महिला को तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। कोरोना के लक्षण दिखाई देने पर कोरोना जांच के लिए सैंपल भेजा गया था। कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर मरीजों को निजी अस्पताल से दून अस्पताल रेफर किया गया था।
महिला ने शनिवार देर रात को इमरजेंसी में पहुंचते ही दम तोड़ दिया था। इसके अलावा अस्पताल में भर्ती केहरी गांव, प्रेमनगर निवासी 68 वर्षीय कोरोना संक्रमित एक व्यक्ति की भी शनिवार को ही मौत हुई है। मरीज को 26 जुलाई को अस्पताल में भर्ती किया गया था। आईसीयू में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
वहीं, सेलाकुई निवासी 44 वर्षीय कोरोना संक्रमित एक व्यक्ति की भी देर रात मौत हुई है। उन्हें 30 जुलाई को अस्पताल में भर्ती किया गया था। कोरोना के स्टेट कोआर्डिनेटर एवं राजकीय दून मेडिकल अस्पताल के डिप्टी एमएस डॉ एन एस खत्री ने कोरोना संक्रमित तीन मरीजों की मौत की पुष्टि की है।