तिहाड़ जेल से फरार कैदी चढ़ा पुलिस के हत्थे
देहरादून। एसटीएफ की टीम ने क्लेमनटाउन थाना पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त कारवाई करते हुए तिहाड़ जेल से फरार कुख्यात कैदी को धरदबोचा। प्राप्त समाचार के अनुसार उत्तराखंड पुलिस को सूचना मिली की तिहाड़ जेल से लूट का कुख्यात आरोपी राजबीर यादव जो बीती 7 मार्च को एक माह की पेरोल पर आया था, उसे 8 अप्रैल से पूर्व तिहाड़ जेल दाखिल होना था लेकिन तिहाड़ जेल दाखिल ना होकर वह फरार हो गया था। एसटीएफ को सूचना मिली की उक्त कुख्यात राजबीर देहरादून में क्लेमेनटाउन एरिया में है और किसी घटना करने की फिराक में है।
एसटीएफ के एसपी अजय सिंह द्वारा तुरंत एसटीएफ़ टीम को क्लेमेनटाउन थाने भेजा गया और क्लेमेनटाउन पुलिस एवं एसटीएफ की टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए कुख्यात बदमाश राजबीर यादव को मोहब्बेवाला से रात्रि 9.30 बजे मय एक 312 बोर तमंचा देशी मय दो जिन्दा कारतूस के गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गयी। गिरफ्तार बदमाश राजबीर यादव पुत्र साहब सिंह यादव बहादुरगढ़ जिला झझर हरियाणा का निवासी है।
पूछताछ में अभियुक्त राजबीर ने बताया कि वह 143 /16 धारा 392 394 411 थाना मोतीनगर दिल्ली के अपराध में तिहाड़ जेल में बंद था और 7.3.17 को पेरोल पर आया था। कैदी ने बताया कि उसे 8.04.17 को वापस तिहाड़ जेल दाखिल होने था लेकिन में भाग गया और देहरादून में आकर रहने लगा।
आपराधिक इतिहास :-
अभियुक्त एक शातिर अपराधी है और लूट डकैती का पेशेवर अपराधी है। अभियुक्त के साथी अभी भी तिहाड़ जेल में बंद है। इनके द्वारा दिनांक 23. 03.17 को मोतीनगर थाना एरिया में जगदीश सैनी के स्कूटी रोककर एवं मारपीटकर डरा धमका कर 26 लाख की लूट की घटना की गयी थी। अभियुक्त राजबीर से एसटीएफ एवं स्थानीय पुलिस द्द्वारा मिलकर अन्य घटनाओं के बारे में पूछताछ की जा रही है।