Breaking NewsUttarakhand

तीर्थयात्रियों से भरे वाहन के ऊपर गिरा बोल्डर, 6 लोगों की मौत

देहरादून। शनिवार का दिन कुछ तीर्थयात्रियों के लिए काल बनकर आया। सड़क मार्ग पर पहाड़ों के बीच से गुज़र रहे वाहन पर अचानक आयी ख़ौफ़नाक मुसीबत ने 6 लोगों की जिंदगियां लील ली।

गौरतलब है कि ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार को तीन धारा के समीप सिख तीर्थयात्रियों से भरे वाहन के ऊपर बोल्डर गिर गया। इस दुघर्टना में वाहन में सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक यात्री ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया।

दुर्घटना में घायल चार लोगों को सीएचसी देवप्रयाग में प्राथमिक उपचार के बाद एम्स ऋषिकश रेफर कर दिया गया। यात्री मोहाली (पंजाब) से हेमकुंड की यात्रा पर निकले थे। इस घटना में यहां से गुजर रहा एक अन्य छोटा मालवाहक वाहन भी चपेट में आ गया, जिसमें सवार चालक और एक अन्य व्यक्ति को भी हल्की चोटें आई हैं।

शनिवार अपराह्न 3.30 बजे तीनधारा के समीप ऋषिकेश से हेमकुंड की ओर जा रहे टेंपो ट्रेवलर के ऊपर अचानक भारी भरकम बोल्डर आ गिरा, जिससे वाहन के परखच्चे उड़ गए। थाना प्रभारी देवप्रयाग महिपाल सिंह रावत ने बताया कि वाहन में चालक समेत दस लोग सवार थे।

पांच यात्रियों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि पांच घायलों को किसी तरह वाहन से निकालकर सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) भेजा गया। अस्पताल पहुंचने तक एक और यात्री की मौत हो गई।

दुर्घटना की सूचना मिलने पर विधायक देवप्रयाग विनोद कंडारी, एसडीएम अनुराधा पाल और तहसीलदार बीएस कठैत भी मौके पर पहुंचे। इसके बाद उन्होंने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल पूछा।

 
मृतकों के नाम:
-तेजेंद्र सिंह उम्र (43) पुत्र जसपाल सिंह, निवासी मुंडी कांप्लेक्स, सेक्टर 70, मोहाली
-सुरेंद्र सिंह (35) पुत्र देवराज सिंह, निवासी दशनेश नगर, नया गांव, मोहाली
-गुरुप्रीत सिंह (33) पुत्र गुरुनाम, निवासी सिरसैनी, मोहाली
-गुरुदीप सिंह (35) पुत्र वचना राम, निवासी जयती मजरी, गरीबदास, मोहाली
-जितेंद्रपाल सिंह (34) पुत्र सतनाम सिंह, निवासी पैराडाइज इन्कलेव, सेक्टर 49, चंडीगढ़
-वाहन चालक लबली सिंह

घायलों के नाम: 

देवेंद्र सिंह निवासी ग्राम खरड़, मोहाली, रमेश निवासी अबदुल्लापुर, पिंजौर, पंचकूला हरियाणा, भूपेंद्र सिंह निवासी बग्गा माजरा, सोहना मोहाली और  अमृत पाल सिह  फेज 11, मोहाली। सभी को एम्स ऋषिकेश भेज दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button