Breaking NewsUttarakhand

तिवारी जी की हालत नाजुक मरने की कगार पर, सोनिया जी से लगाकर छुटभय्या तक सारे कांग्रेसी मौन: आज़ाद अली

देहरादून। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी को ब्रेन हेमरेज के बाद दिल्ली के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तिवारी जी की स्थिति गंभीर बनी हुई है और वह फिलहाल आईसीयू में भर्ती हैं। उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश सचिव आज़ाद अली ने तिवारी जी के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। साथ ही उन्होंने अपनी ही पार्टी के नेताओं पर उंगली उठाते हुए सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि तिवारी जी की नाज़ुक हालत होने के बावजूद भी उत्तराखंड और देश के कांग्रेस नेता चुप्पी साधे हुए हैं। मानो उनके मुंह में दही जम गई हो। ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हैं।

आज़ाद अली ने कहा कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रहते हुए व उससे पूर्व चार बार उत्तर प्रदेश में सीएम रहते हुए भी तिवारी जी ने विकास की गंगा बहा दी थी। यही नहीं उत्तराखंड में ऐसे लोगों को लालबत्तियां देकर राज्यमंत्री पद से नवाज़ दिया था जिनकी औकात वार्ड मेम्बर तक बनने की नहीं थी।

उन्होंने कहा कि तिवारी जी ने उत्तराखंड में सिडकुल जैसे कई उधोगों को स्थापित कर राज्य को विकास के पथ पर आगे बढ़ाने का कार्य किया। किन्तु उम्रदराज़ होने के कारण उनका स्वास्थ्य लगातार गिरता गया और राज्य कांग्रेस के बड़े नेताओं के द्वारा उन्हें हाशिये पर धकेल दिया गया। जिस कारण तिवारी जी को कभी लखनऊ तो कभी दिल्ली में अपना आशियाना तलाशना पड़ा। उत्तराखंड में तिवारी जी के रहते हुए भी उन्हें राज्य की सक्रिय राजनीती से कांग्रेसियों द्वारा हमेशा दूर ही रखा गया। फलस्वरूप वे स्वयं ही बिन बुलाए कार्यक्रमों में पहुंच जाया करते थे। उत्तराखंड के कांग्रेसियो द्वारा की गई एहसानफरामोशी और घोर अपमान के बाद तिवारी जी ने यहाँ से बाहर निकलकर लखनऊ की ओर रुख किया जहां कांग्रेस तो नहीं मगर समाजवादी पार्टी में जरूर उनकी पूछ हुई और मुलायम सिंह यादव व तत्कालीन सीएम अखिलेश यादव द्वारा उन्हें कई बार तवज्जो दी गयी।

आज़ाद अली ने कहा कि ब्रेन स्ट्रोक के बाद एनडी तिवारी का आधा शरीर लकवाग्रस्त हो गया है और वे मरने की कगार पर हैं मगर राज्य को छोड़ो देश के भी किसी कांग्रेसी नेता द्वारा उनकी कुशलता की कामना करते हुए कोई बयान नहीं दिया गया और काफी वक्त बीत जाने के बावजूद भी किसी कांग्रेसी नेता ने अस्पताल जाकर उनका हाल पूछने की जहमत नहीं उठायी। आजाद अली ने कहा कि 91 वर्षीय कांग्रेस के बुजुर्ग नेता एनडी तिवारी जी जो आज़ादी की लड़ाई में भी शामिल रहे ऐसे महान शख्स के साथ ये सरासर अन्याय है और उनका अपमान भी है। उनके ऐसे नाज़ुक समय में भी पार्टी द्वारा उनकी उपेक्षा की जा रही है जो वाकई शर्मनाक है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button