Breaking NewsLifeNational
बच्चों का ध्यान पढ़ाई पर केंद्रित करने के लिए इस तरह से रखें स्टडी टेबल
वास्तु शास्त्र में आज जानिए स्टडी रूम में स्टडी टेबल और बुक शेल्फ के बारे में। स्टडी रूम में टेबल के लिए उत्तर-पश्चिम कोने का चुनाव करें। इस जगह को साफ-सुथरा रखना चाहिए।
साथ ही स्टडी टेबल पर एक क्रिस्टल का ग्लोब भी रखना चाहिए। इससे बच्चे नयी चीज़ों को जानने के लिये और अधिक उत्सुक होंगे।
स्टडी टेबल को ज्यादा भरकर नहीं रखना चाहिए। उस पर सिर्फ जरूरी किताबें और कुछ एक-दो जरूरी सामान ही रखें। कई लोग स्टडी टेबल के ऊपर ही किताबों का शेल्फ भी बनवा लेते हैं, लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए।
इससे बच्चे पर पढ़ाई का प्रेशर बना रहता है, जिससे वो अच्छे से ध्यान केंद्रित नहीं कर पाते। इसकी बजाय आप स्टडी टेबल से थोड़ा हटकर बुक शेल्फ, यानी किताबों की अलमारी बनवाएं।