Breaking NewsEntertainment

तो क्या दिल का दौरा नहीं श्रीदेवी की मौत की वजह!

मुम्बई। रुपहले पर्दे की हसीन अदाकारा श्रीदेवी अब हमारे बीच नहीं हैं। (24 फरवरी) की रात 11 बजे बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस श्रीदेवी का निधन ऐसी सच्चाई है जिस पर उनके फैंस बड़ी मुश्किल से यकीन कर पा रहे हैं। फैंस इस बात पर विश्वास नहीं कर पा रहे हैं कि कुछ घंटे पहले तक हंसती-खिलखिलाती श्रीदेवी की अचानक मौत कैसे हो गई। परिवार के साथ मोहित मारवाह की शादी में जश्न मनाती नज़र आईं श्रीदेवी के दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत ने कई सवाल उठा दिए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रीदेवी की मौत के पीछे ड्रग बड़ी वजह मानी जा रही है। यहां तक कि कई वेबसाइट और पोर्टल के मुताबिक श्रीदेवी जवान दिखने और भूख मिटाने कि लिए ऐसी दवाओं को सेवन करती थीं जिससे उनके हार्ट को नुकसान हुआ है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ लोग श्रीदेवी की लिप सर्जरी को उनकी मौत की वजह मान रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रीदेवी ने लिप सर्जरी समेत कई कॉस्मेटिक सर्जरी कराई थीं। वह ऐसी 29 सर्जरी करा चुकी थीं। इनमें से एक सर्जरी में गड़बड़ी हो गई थी और वह कई दवाइयां खा रही थीं। साउथ कैलिफॉर्निया के उनके डॉक्टर ने उन्हें कई डायट पिल्स लेने की सलाह दी थी और वह उनका सेवन कर रही थीं, जिनसे उनके हार्ट को नुकसान पहुंच सकता था। उसी वजह से उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उन्होंने दुनिया से अलविदा ले लिया।

दूसरी ओर दिवंगत बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी के देवर संजय कपूर ने उनकी मौत पर कई सवाल खड़े किए हैं। संजय ने कहा- अचानक हुई श्रीदेवी की मौत से पूरा परिवार सदमे में था। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें ऐसी किसी भी घटना की आशंका नहीं थी। उन्होंने यह भी कहा कि श्रीदेवी को इससे पहले दिल से जुड़ी कोई दिक्कत नहीं हुई थी। मालूम हो कि 54 वर्षीय श्रीदेवी की शनिवार रात दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी। खलीज टाइम्स के साथ इंटरव्यू में संजय ने कहा- हम पूरी तरह हैरान हैं। उन्हें इससे पहले कभी भी दिल का दौरा नहीं पड़ा। संजय रविवार सुबह दुबई पहुंचे थे।

वहीं डॉक्टर्स कॉस्मेटिक सर्जरी या सर्जरी के बाद दी जाने वाली दवाओं से हार्ट अटैक की संभावना से इत्तेफाक नहीं रखते। मेडिकल एक्सपर्ट्स का कहना है कि जिन दवाओं या ड्रग्स का नाम खबरों में बताया रहा है उनसे किसी भी तरह दिल पर कोई नुकसान नहीं हो सकता। बीएल कपूर हॉस्पिटल के मुख्य प्लास्टिक सर्जन डॉक्टर लोकेश कुमार कहते हैं कि ऐसा मानना मुश्किल है,”मान लीजिए उन्होंने लिप सर्जरी करवा भी ली थी, तो भी ऐसी किसी दवा के बारे में हम नहीं जानते जिससे सीधे दिल पर असर होता हो।” बहरहाल, अब दुबई में हुए उनके पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की सही वजह सामने आएगी। बता दें कि श्रीदेवी का पार्थिव शरीर सोमवार को दुबई से भारत लाया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button