उत्तराखंड में हो रही जबरदस्त सर्दी, मौसम विभाग ने कही ये बात
देहरादून। उत्तराखंड के मैदानी क्षेत्रों से लेकर निचले पहाड़ी इलाकों में सोमवार को दिनभर कोहरा और धुंध छाई रही। इससे अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई। हरिद्वार और उधमसिंह नगर में शीत दिवस की स्थिति रही। दून व हरिद्वार का अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम क्रमश: 17.7 और 18.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।
देहरादून, डोईवाला, ऋषिकेश, रुड़की, हरिद्वार आदि शहरों में सुबह से ही घना कोहरा छाया रहा। दिन के करीब साढ़े 11 बजे बाद हल्की धूप के दर्शन हुए, लेकिन दोपहर ढाई बजे से एक बार फिर कोहरा छाने से ठंड बढ़ गई। उधर, बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री के अलावा पर्यटक स्थल औली, हर्षिल, नैनीताल और मसूरी में दिन के समय हल्के बादल छाये रहे। रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा व उत्तरकाशी में सुबह एवं शाम को कड़ाके ठंड ने आमजन को बेहाल कर रखा है।
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि मंगलवार को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़ जनपदों में ऊंचाई वाले स्थानों में कहीं-कहीं मौसम बदल सकता है। हरिद्वार व उधमसिंह नगर में उथले से मध्यम कोहरा छाये रहने का अनुमान है। दून व मसूरी में आंशिक रूप से बादल छाये रहने और सुबह के समय उथला कोहरा रहने की संभावना है। प्रदेश कि अन्य क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है।