धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन के घर को बम से उड़ाने की धमकी, जानिए पूरा मामला
इस बाबत नागपुर पुलिस कंट्रोल ने मुंबई पुलिस को सूचना दे दी है। पुलिस फिलहाल फोन करने वाले का पता लगाने में जुटी हुई है। गौरतलब है कि इससे पहले मुकेश अंबानी के घर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी।
नागपुर। महाराष्ट्र के नागपुर जिले में अज्ञात शख्स द्वारा मुंबई की कई बड़ी हस्तियों के घरों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। दरअसल नागपुर पुलिस कंट्रोल को फोन पर एक अज्ञात शख्स द्वारा धमकी देकर कहा गया है कि बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र के घर को बम से उड़ा दिया जाएगा। इस बाबत नागपुर पुलिस कंट्रोल ने मुंबई पुलिस को सूचना दे दी है। पुलिस फिलहाल फोन करने वाले का पता लगाने में जुटी हुई है। गौरतलब है कि इससे पहले मुकेश अंबानी के घर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी।
पहले भी मिल चुकी है धमकी
गौरतलब है कि इससे पहले मुकेश अंबानी के घर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। यहां 25 फरवरी 2021 के दिन एंटीलिया के पास सुरक्षाकर्मियों ने एक संदिग्ध स्कॉर्पियों का पता लगाया। इसके बाद मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी गई थी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और एटीएस की टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान पुलिस को कार में से जिलेटिन की कई छड़ें बरामद की गई थी। वहां कार के अंदर के कई नंबर प्लेट्स भी बनाए गए थे।
सीएम आवास के पास बम की सूचना
बता दें कि हाल ही में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के घर के बाहर बम होने की सूचना मिली थी। इसके बाद मौके पर प्रशासन की टीम पहुंची और सीएम आवास के आसपास के इलाकों में छानबीन की गई जिसके बाद पुलिस द्वारा इस सूचना को फर्जी बताया गया था। बता दें कि पुलिस और बॉम्ब स्कॉड द्वारा चेकिंग के बाद बताया गया कि यह सूचना कंट्रोल रूम में फर्जी दी गई थी।