चिपको आन्दोलन के प्रणेता सुन्दरलाल बहुगुणा की पुण्यतिथि पर अर्पित किए श्रद्धासुमन
दून की सामाजिक संस्थाओ के प्रतिनिधियो की ओर से भी चिपको आन्दोलन के प्रणेता को श्रद्धासुमन अर्पित किए गये।
देहरादून। पद्मश्री पर्यावरणविद स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सुन्दरलाल बहुगुणा की दूसरी पुण्यतिथि पर टाउनहाल देहरादून मे आयोजित समारोह मे दून की सामाजिक संस्थाओ के प्रतिनिधियो की ओर से भी चिपको आन्दोलन के प्रणेता को श्रद्धासुमन अर्पित किए गये।
इनमे संयुक्त नागरिक संगठन के अध्यक्ष ब्रिगेडियर केजीबहल, एडवोकेट बीपी नौटियाल, स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी कल्याण समित के शक्ति प्रसाद डिमरी, मुकेश नारायण शर्मा, सुशील त्यागी, डा. एमआर सकलानी, आरटीआई क्लब के यज्ञभूषण शर्मा, गवरमैंट पैंशनरस संगठन के चौ. ओमवीरसिंह, आरटीआई क्लब के यज्ञभूषण शर्मा, सोशल जस्टिस की आशा टम्टा, पर्यावरणविद जगदीश बावला, डा. शैलेन्द्र कौशिक, उत्तराखंड आन्दोलनकारी मंच के प्रदीप कुकरेती, जगमोहन सिंह नेगी, डा. अरूण शर्मा, रविन्द्र जुगरान, एडवोकेट बीपी नौटियाल, बिशमभरनाथ बजाज आदि भारी संख्या मे गणमान्य लोग शामिल थे।
मुख्य वकताओ मे पद्मश्री रविचोपडा, पद्मश्री कल्याण सिंह रावत, मेघा पाटकर, सुरेशभाई, विमला बहुगुणा, राजीव नयन बहुगुणा आदि थे। संचालन हिमालय बचाओ आंदोलन के समीर रतूड़ी ने किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने पर्यावरण के संरक्षण मे दिवंगत बहुगुणा जी के आदर्शो और कार्यो से प्रेरणा लेने का आह्वान किया।