Breaking NewsUttarakhand
सुशीला बलूनी के पार्थिव शरीर पर श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी
सुशीला बलूनी के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने श्रद्धांजलि दी।

देहरादून। शहीद स्मारक पर वरिष्ठ राज्य आन्दोलनकारी एवं महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सुशीला बलूनी के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने श्रद्धांजलि दी।
श्रद्धासुमन अर्पित करने वालों में अखिल भारतीय समानता मंच के विनोद नौटियाल, बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष जगमोहन मेहंदीरत्ता, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी कल्याण समिति के मुकेश शर्मा, सिख वेलफेयर सोसाइटी के जीएस जस्सल, संयुक्त नागरिक संगठन के सुशील त्यागी, गवर्नमेंट पेंशनर्स संगठन के चौधरी ओमवीर सिंह एवं क्षत्रिय चेतना मंच के महासचिव रवि सिंह नेगी आदि शामिल थे।