Breaking NewsUttarakhand
गुरु अंगद देव महाराज जी की पुण्यतिथि पर उन्हें शत्-शत् नमन: डॉ. अभिनव कपूर
शिक्षा रत्न डॉ. अभिनव कपूर ने कहा- सदा प्रेम, एकता व भाईचारे का संदेश देने वाले गुरू अंगद देव महाराज जी का आदर्शपूर्ण जीवन हम सभी के लिए प्रेरणादायी है।

देहरादून। प्रसिद्ध जनसेवी, विख्यात शिक्षक, ज्ञान कलश सोशल वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष एवं शिक्षा रत्न की उपाधि से सम्मानित डॉ. अभिनव कपूर ने सिखों के दूसरे गुरू, गुरू अंगद देव महाराज जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उन्हें सादर नमन किया।
इस अवसर पर जारी अपने संदेश में जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने कहा- सिख संप्रदाय के द्वितीय गुरु अंगद देव महाराज जी की पुण्यतिथि पर उन्हें शत्-शत् नमन।
शिक्षा रत्न डॉ. अभिनव कपूर ने कहा- सदा प्रेम, एकता व भाईचारे का संदेश देने वाले गुरू अंगद देव महाराज जी का आदर्शपूर्ण जीवन हम सभी के लिए प्रेरणादायी है।