Breaking NewsUttarakhand
त्रिलोक चंद्र ने दी राज्य स्थापना दिवस एवँ भैयादूज की शुभकामनाएं

देहरादून। काफी कठिनाइयों, परेशानियों, संघर्ष एवं कुर्बानियों के बाद हमें पृथक उत्तराखंड राज्य प्राप्त हुआ है। यह कहना है वरिष्ठ पत्रकार एवं ‘विनर टाइम्स’ के संपादक त्रिलोक चंद्र का। उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की 18 वीं वर्षगांठ के अवसर पर समस्त प्रदेशवासियों को अपनी ओर से शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उन्होंने कहा कि 9 नवंबर का दिन प्रत्येक उत्तराखंड वासी के लिए बड़े ही गर्व का दिन होता है।
उन्होंने कहा कि यही वह दिन है जिस रोज हमें अपने सपनों का उत्तराखंड मिला था। इस दिन का इंतजार प्रत्येक उत्तराखंडी ने सदियों से किया और आखिरकार 9 नवंबर वर्ष 2000 को यह लंबा इंतजार खत्म हुआ एवं हमें पृथक राज्य के रूप में उत्तराखंड मिला।
त्रिलोक चंद्र ने कहा कि अलग राज्य का सपना अपनी आंखों में सजाए यहां के वासियों ने इस राज्य को पाने के लिए कई कुर्बानियां दी हैं। काफी संघर्षों की गाथाओं की बुनियाद पर स्थापित हुआ उत्तराखंड। उन्होंने उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर सभी उत्तराखंड वासियों को अपनी ओर से शुभकामनाएं दी।
इसके साथ ही उन्होंने भाई-बहन के स्नेह के पर्व भैयादूज के पावन अवसर पर समस्त देशवासियों को मुबारकबाद दी। अपने शुभकामना संदेश में उन्होंने कहा कि भैयादूज का पर्व जहाँ एक ओर भाई बहन के आपसी स्नेह को दर्शाता है तो वहीं ये भारतीय संस्कृति का भी प्रतीक है, जिसे हम सभी भारतीय काफी उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं। इस अवसर पर उन्होंने सभी की खुशहाली और सुख-समृद्धि की कामना की।