त्रिवेंद्र सरकार का कड़ा कदम, उत्तराखंड में बच्चियों से रेप करने वालों को होगी फांसी
देहरादून। मासूम बच्चियों के साथ दुष्कर्म जैसे संवेदनशील मुद्दे पर उत्तराखंड सरकार गंभीर होती नजर आ रही है। यदि सूबे के मुखिया त्रिवेंद्र सिंह रावत की माने तो वे इस मामले पर कठोर कदम उठाने जा रहे हैं। सीएम रावत के अनुसार उत्तराखंड में बच्चियों से रेप करने वालों को फांसी की सजा होगी। काशीपुर में भाजपा कार्यसमिति की बैठक में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने यह ऐलान किया।
उन्होंने कहा कि राज्य में महिलाओं, खासकर बेटियों की सुरक्षा के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है। सरकार राज्य इस संबंध में प्रवाधान करेगी। अगले विधानसभा सत्र में इसे पास किया जाएगा। इसके तहत नाबालिग बच्चियों से बलात्कार करने वाले आरोपियों को फांसी की सजा दी जाएगी।
कठुआ गैंगरेप की घटना के बाद मोदी सरकार ने बीते अप्रैल माह में नाबालिग के साथ रेप में फांसी की सजा दिए जाने के लिए प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रेन फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेंस (पॉक्सो) एक्ट में संशोधन करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। इसके तहत 12 साल तक की बच्ची से रेप के दोषियों को मौत की सजा देने का प्रावधान है। इस आधार पर मध्य प्रदेश, पंजाब इस संशोधन को मंजूरी दे चुके हैं, जबकि उत्तर प्रदेश में इसे लेकर कवायद चल रही है।
इधर बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने काशीपुर में यह प्रावधान राज्य में लागू किए जाने की बात कही। उन्होंने महिलाओं विशेषकर बेटियों की सुरक्षा को चिंता का विषय बताया। यह भी कहा कि इस संबंध में विधानसभा सत्र में विधेयक पास किया जाएगा। इसमें 12 साल या उससे कम उम्र की बेटियों के साथ दुराचार करने वाले आरोपियों को फांसी की सजा देने का प्रावधान किया जाएगा। कानूनी प्रावधान के साथ-साथ समाज में नैतिक आंदोलन भी राज्य भर में चलाया जाएग।
राज्य के मुख्यमंत्री की ये कवायद और ऐसे संवेदनशील मामले पर उनकी घोषणा कहाँ तक परवान चढ़ती है ये तो आने वाला वक़्त ही बताएगा। बहरहाल उनके इस ऐलान की गुरुवार को सब जगह चर्चा रही। उनके धुरविरोधी भी इस ऐलान के बाद उनकी प्रशंसा करने से नहीं चुके।