Breaking NewsUttarakhand

त्रिवेन्द्र सरकार ने जनता को गिनायी अपनी उपलब्धियां

देहरादून। उत्तराखण्ड में त्रिवेन्द्र सरकार को बने एक वर्ष पूरा हो चुका है। अपने एक वर्ष के कार्यकाल को पूरा करते हुए व इस पर खुशी जाहिर करते हुए सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सालभर का लेखा-जोखा जनता के समक्ष रखने की पहल की। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रविवार को देहरादून के परेड मैदान में आयोजित समारोह में उमड़े जनसमूह के बीच वर्षभर की उपलब्धियां रखीं तो साथ ही भविष्य की योजनाओं को भी साझा किया। वहीं, पूरे समारोह के दौरान डबल इंजन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छाप भी साफ नजर आई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कैंसर व हृदय रोगियों के लिए मॉडल लैब स्थापित करने की घोषणा भी की। इसके अलावा तमाम नई योजनाओं के लाभार्थियों को चेक व सामान भी वितरित किए। साथ ही कार्मिकों को सम्मानित कर उनकी हौसलाअफजाई भी की।

समारोह के दौरान सरकार के बेदाग कार्यकाल के साथ ही राज्य और राज्यवासियों के हित में सरकार की ओर से उठाए गए कदमों की चर्चा हुई तो केंद्र से मिल रहे संबल की भी। एकजुटता का संदेश भी इस कार्यक्रम के जरिये दिया गया। इसी के मद्देनजर समारोह में सांसद, राज्य के सभी मंत्री व विधायक गणों के साथ ही भाजपा संगठन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रही। इससे यह संदेश भी दिया गया कि सरकार और संगठन में खासा तालमेल है।

समारोह में शामिल रहे सांसदों और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने राज्य सरकार के एक साल के कार्यकाल को उपलब्धिपूर्ण करार दिया। साथ ही उम्मीद जताई कि जिन उद्देश्यों को लेकर राज्य बना था, उनकी पूर्ति के लिए सरकार आगे भी तेजी से कदम बढ़ाएगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चेक वितरित किए। इनमें कृषि विभाग द्वारा फार्म मशीनरी बैंक योजना के दो लाभार्थियों को चेक, सहकारिता समितियों के अंतर्गत चार लोगों को ऋण, दो विद्यालयों को गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान करने के लिए के-यान प्रोजेक्टर, उज्ज्वला योजना के तहत दो लाभार्थियों को गैस कनेक्शन, ई-रिक्शा योजना में दो को ई-रिक्शा, सौभाग्य योजना में दो लाभार्थियों को बिजली कनेक्शन संबंधी कागजात अैर युवाओं को रोजगार के लिए दो लाभार्थियों को स्टैंडअप योजना के चेक प्रदान किए गए।

समारोह में दस 108 चिकित्सा वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में इस तरह के कुल 111 वाहन 108 सेवा में अप्रैल तक शामिल हो जाएंगे। समारोह स्थल में शिक्षा, महिला कल्याण, उद्योग विभाग, रेशम निदेशालय, सहकारिता, उद्यान, सेवायोजन समेत अन्य विभागों की ओर से स्टाल लगाए गए। इनके माध्यम से विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई। स्वच्छता के क्षेत्र में सभी निकायों के ओडीएफ होने पर इस उत्कृष्ट कार्य के लिए नगर निकायों के अध्यक्षों को मुख्यमंत्री रावत और शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने आशा कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button