Breaking NewsLifeNational

बाथरूम से आने वाली दुर्गंध को दूर करने के लिए आज़माएं ये आसान उपाय

Bathroom Smell Removing Tips: बाथरूम से कई बार इतनी गंदी बदबू आती है कि पैर रखना भी मुश्किल हो जाता है। बाथरूम टॉयलेट से आने वाली सड़ी बदबू को दूर करने के लिए आप इन तरीकों को अपना सकते हैं। इससे आपका बाथरूम खुशबू से महक उठेगा।

आजकल बाथरूम रूम से अटैच होते हैं। कई बार बाथरूम से ऐसी बदबू आती है कि सांस लेना मुश्किल हो जाता है। बाथरूम से आ रही गंदी बदबू हवा में फैलकर कमरे के अंदर भी स्मैल कर देती है। कई बार बाथरूम में ऐसी गंदी बदबू आती है कि एक मिनट बैठना भी भारी पड़ जाता है। नाक बंद करके बाथरूम में जाते हैं और तुरंत बाहर निकल आते हैं। अब अगर आपके घर में मेहमान आ रहे हैं तो ये आपके लिए शर्मिंदा करने वाली बात हो सकती है। इसलिए हम आपको बाथरूम की बदबू दूर भगाने के आसान तरीके बता रहे हैं। इससे आपका बाथरूम महकेगा और हर कोई कहेगा क्या खुशबू आ रही है।

Advertisements
Ad 13

बाथरूम की अगर सही से साफ सफाई न हो तो बदबू आने लगती है। बाथरूम गीला रहे या कहीं पानी की जमा हो रहा हो तो भी स्मैल आने लगती है। इसके अलावा बाथरूम में गीले कपड़े अगर टंगे हैं तो स्मैल आने लगती है। इन तरीकों से पाएं बाथरूम की बदबू से छुटकारा।

बाथरूम की बदबू को कैसे दूर करें?

  • एसेंशियल ऑयल डिफ्यूजर- बाथरूम में अगर बहुत बदबू आ रही है तो इसके लिए एसेंशियल ऑयल डिफ्यूजर का इस्तेमाल करें। ये दिखने में खूबसूरत लगता है और तेल गर्म होने पर भीनी भीनी खुशबू आने लगती है। घर में अगर कोई मेहमान आ रहे हैं तो आप इसका इस्तेमाल जरूर करें। बाथरूम से बदबू नहीं खुशबू आएगी।
  • बेकिंग सोडा- टॉयलेट इस्तेमाल करके निकलने से रूम में भी स्मैल आने लगती है। बाथरूम की बदबू को दूर करने के लिए आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें। बेकिंग सोडा को टॉयलेट टैंक में डाल दें। जब आप फ्लश करेंगे सारी बदबू दूर हो जाएगी। और अच्छे परिणाम के लिए बेकिंग सोडा के साथ थोड़ा विनेगर भी इस्तेमाल कर लें।
  • नींबू- बाथरूम की बदबू को दूर करने के लिए आप नींबू का इस्तेमाल करें। एक बोतल में नींबू का रस और उसमें थोड़ा बेकिंग सोडा मिलाकर घोल बनाकर रख लें। बाथरूम इस्तेमाल करने से पहले और बाद में इसे स्प्रे कर दें। इससे बाथरूम की बदबू को आसानी से दूर किया जा सकता है। नींबू की खुशबू बाथरूम की बदबू को आसानी से दूर कर देगी।
  • अन्य उपाय- आजकल तरह-तरह के रूम और बाथरूम फ्रेशनर मार्केट में मिलने लगे हैं। जिनका इस्तेमाल आप कर सकते हैं। इससे बाथरूम की बदबू को भी दूर किया जा सकता है। अगर आपके पास कुछ नहीं है तो बाथरूम में थोड़ा परफ्यूम या डियो स्प्रे कर दें। इससे बाथरूम से आने वाली बदबू दूर हो जाएगी। जब भी बाथरूम इस्तेमाल करें उससे पहले और बाद में एग्जॉस्ट फैन जरूर लगाकर रखें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button