ट्यूशन पढ़ने गयी किशोरी को बहला-फुसलाकर कर किया दुष्कर्म, मुँह खोलने पर दी जान से मारने की धमकी

देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के विकास नगर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक युवक किशोरी को बहला-फुसलाकर अपने साथ घुमाने के बहाने ले गया, जहां पर उसने नाबालिक को अपनी हवस का शिकार बनाया। परिजनों के द्वारा किशोरी की गुमशुदगी दर्ज कराने के बाद हरकत में आई पुलिस ने किशोरी को यूपी के सहारनपुर जनपद स्थित बेहट क्षेत्र से बरामद किया। जिसके बाद पीड़िता ने परिजनों को आपबीती सुनाई।
जानकारी के अनुसार मंगलवार दिनांक 03-12-19 को एक व्यक्ति द्वारा चौकी बाजार विकासनगर पर सूचना दी गई कि उनकी 16 वर्षीय नाबालिग पुत्री जो कल दिनांक 2-12-19 को प्रातः 7:00 बजे विकासनगर स्थित अपने घर से ट्यूशन के लिए निकली थी अब तक घर वापस नहीं लौटी है। जिसकी खोजबीन के दौरान पुलिस को कस्बा बेहट सहारनपुर से लड़की के बेहट में होने की सूचना प्राप्त हुई है।
नाबालिग बालिका की गुमशुदगी तथा उसके बेहट सहारनपुर में होने की संवेदनशील सूचना प्राप्त होने पर तत्काल थाना विकासनगर से एक पुलिस टीम को नाबालिग गुमशुदा के परिजनों के साथ भेजा गया। जिसके बाद बेहट से नाबालिक गुमशुदा को बरामद किया गया। पूछताछ पर किशोरी ने बताया कि उसे मेहूवाला खालसा निवासी राजू पुत्र धूम सिंह बहला-फुसलाकर घुमाने के बहाने बेहट ले गया था जहां उसने जबरन नाबालिग के साथ गलत कार्य किया। साथ ही उसने परिजनों को इस बारे में बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी।
पीड़िता के परिजनों की लिखित तहरीर के आधार पर तत्काल थाना विकासनगर पर आरोपी राजू के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 474/19 धारा 363, 366A, 376, 506 IPC व 3/4 पोक्सो अधिनियम पंजीकृत किया गया। जिसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशन में अपराध की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की चार अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। गठित टीमों द्वारा आरोपी के सभी संभावित स्थानों पर दबिश देकर मंगलवार को ही आरोपी राजू को अंबाडी डाकपत्थर से गिरफ्तार कर लिया गया। उसे बुधवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। पुलिस के द्वारा आरोपी की पहचान राजू पुत्र धूम सिंह उर्फ धुन्नी, उम्र 19 वर्ष, निवासी मेहूवाला खालसा विकास नगर बतायी गई।