बरसाती नाले के तेज बहाव में बहीं दो बच्चियां, एक की मौत, दूसरी लापता
देहरादून। जनपद देहरादून के सौंदोवाली आमवाला में बुधवार को बरसाती नाले के तेज बहाव में दो मासूम बच्चियों के बह जाने की खबर सामने आई। उक्त दो बच्चियों में से एक कि मौत हो गई, जबकि दूसरी की तलाश जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को सिटी कंट्रोल से पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि सौंदोवाली आमवाला में दो बच्चे बरसाती नाले के तेज पानी के बहाव में बह गए है। सूचना पर थानाध्यक्ष रायपुर मय फोर्स तत्काल मौके पर पहुंचे व एसडीआरएफ फायर ब्रिगेड को तुरंत मौके पर पहुंचने हेतु सूचित किया गया। वहीं घटना की जानकारी होने पर रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ भी मौके पर पहुंचे एवँ घटनास्थल का मुआयना कर बच्चियों के परिजनों को ढांढस बंधाया।
घटना स्थल पर कविता पत्नी सुनील पासवान मिली जिसके द्वारा बताया गया कि उनके बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे। बगल में बरसाती नाले में भारी बारिश के कारण पानी का बहाव बढ़ने के कारण उनकी दो पुत्रियां कुमारी खुशी उम्र 8 वर्ष व कुमारी रचना उम्र 6 वर्ष पानी के तेज बहाव में बह गई है। इस पर पुलिस द्वारा सर्च अभियान चलाया गया एसडीआरएफ, फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची उक्त घटना के संबंध में उच्च अधिकारी गणों को दूरभाष से अवगत कराया गया।
सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी मौके पर पहुंचे। पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से चलाए गए सर्च अभियान के दौरान पानी के तेज बहाव में बही दो नाबालिग बच्चियों में कुमारी खुशी उम्र 8 वर्ष पुत्री सुनील पासवान अचेत अवस्था में मिली जिसको तुरंत पुलिस द्वारा उपचार हेतु हीलिंग टच अस्पताल लाया गया।
अस्पताल में चिकित्सकों द्वारा उक्त बालिका को मृत बताया गया। जिसका मौके पर पंचायत नामा भरकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। पुलिस द्वारा दूसरी बच्ची कुमारी रचना उम्र 6 वर्ष जिसकी तलाश जारी है।