Breaking NewsNational

दो बहनों ने दो सगे भाइयों से की शादी, रात में परिवार को खिलाई खीर, उसके बाद जो हुआ जानकर रह जाएंगे हैरान

हरदोई में दो सगे भाइयों की आंख से दिव्यांग मां बहुओं की लालसा में दोनों बेटों की शादी कराना चाह रही थी जिसके लिए उसने सीतापुर के एक व्यक्ति से दोनों बेटों की शादी कराने के एवज में 80 हजार रुपये का सौदा हुआ था। लेकिन शादी के दूसरे दिन ही घर में ऐसा कांड हो गया।

हरदोई। यूपी के हरदोई में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर हर कोई दंग रह गया। हरदोई जिले के टड़ियावां क्षेत्र में दो सगी बहनें दो सगे भाइयों से शादी करने के दूसरे दिन ही पतियों को लूट कर फरार हो गईं। नवविवाहिताओं ने अपने-अपने पतियों सहित परिवार के सदस्यों को खीर में नशीला पदार्थ खिलाकर जेवर, नकदी और मोबाइल आदि पार कर दिए। पीड़ित परिवार ने थाने पर जाकर दोनों दुल्हनों और शादी कराने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।

जानिए पूरा मामला

सीतापुर जिले के जालिम नगर थाना लहरपुर तम्बौर के राजकुमार ने वहीं की पूजा और आरती की शादी टड़ियावां थाने के भड़ायल निवासी नरेश पाल के दो बेटे प्रदीप और कुलदीप के साथ कराई थी। नरेश पाल का एक बेटा दिल्ली की एक कंपनी में काम करता है और दूसरा गांव में ही रहता है। शादी की सारी रस्में गांव के काली मंदिर में हुई लेकिन गांव में तब हड़कंप मच गया जब पता चला कि गांव से नई नवेली दो दुल्हनें शादी के दूसरे दिन ही ससुरालियों को लूट कर फरार हो गईं।

Advertisements
Ad 13

80 हजार में दोनों भाइयों की शादी कराने का हुआ था सौदा 

दरअसल, हरदोई में दो सगे भाइयों की आंख से दिव्यांग मां बहुओं की लालसा में दोनों बेटों की शादी कराना चाह रही थी जिसके लिए उसने सीतापुर के एक व्यक्ति से दोनों बेटों की शादी कराने के एवज में 80 हजार रुपये का सौदा हुआ था। इसके बाद वह अपने बेटों को लेकर सीतापुर गई जहां उसने उस व्यक्ति को 78 हजार रुपये दिए और दो हजार जो कि वह पहले ही ऑनलाइन ट्रांसफर कर चुकी थी। उसे व्यक्ति द्वारा दो लड़कियों से मिलाया गया जिनका नाम आरती और पूजा था। फिर वह दोनों बहनों को लेकर अपने गांव चली आई जहां पर उसने दोनों दुल्हनों के लिए लाखों के जेवर और कपड़े खरीदे थे।

मंदिर में दोनों भाइयों से की थी शादी

बुधवार को गांव के ही एक काली माता मंदिर में अग्नि के सात फेरे लेकर दोनों बेटों की शादी हो गई। शादी होने के बाद मां अपने बेटों और बहुओं के साथ घर चली आई। इस दौरान घर पर गांव में ही हो रहे भंडारे से खाना आया जिसे दोनों दुल्हनों ने पूरे परिवार को खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर खिला दिया। जैसे ही सभी बेहोश हुए तो रात के वक्त दोनों दुल्हनें नकदी और जेवर सहित मोबाइल लेकर फरार हो गईं। गुरुवार की सुबह जब लोग होश में आए तो पता चला कि दोनों दुल्हनें घर से जेवर, कपड़े मोबाइल और कैश लेकर चंपत हो चुकीं थीं। पीड़ित ने थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। वहीं पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button