Breaking NewsUttarakhand

शिवालिक इंस्टीट्यूट के दो 2 छात्र पाए गए कोरोना पॉजिटिव, पढ़िये पूरी खबर

देहरादून। शिवालिक इंस्टीट्यूट सिंहनीवाला के 2 छात्रों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इन छात्रों को विद्यालय में ही आइसोलेट किया गया है। इस संबंध में जब विद्यालय प्रबंधन से बात की गई तो प्रबंधक के द्वारा इस बात से अनभिज्ञता जताई गई कि उनके विद्यालय में कोई छात्र कोरोना पॉजिटिव निकला है। इस बात को लेकर वह गंभीर नजर नहीं आए, जबकि पूरे क्षेत्र में कोरोनावायरस की दहशत है और लोगों को इससेे बचाव करने की शासन प्रशासन से बाकायदा हिदायतें जारी की गई हैं। 779e00bb-2b00-4f42-bebf-95d08c42aab1-768x479 लेकिन शिवालिक इंस्टीट्यूट विद्यालय प्रशासन इससे अनभिज्ञता जता रहा है। मीडिया द्वारा विद्यालय प्रबंधन को छात्रों की रिपोर्ट उपलब्ध कराए जाने के बाद जब उनसे फोन पर वार्ता की गई तो, उन्होंने इस बात को बहुत छोटी सी बात बता कर पल्ला झाड़ लिया। 0632f052-4c17-4ddd-8039-3da839fc16f9-768x991 वहीं कॉलेज प्रशासन की अनदेखी से छात्रों में रोष है कि विद्यालय प्रबंधन उनके स्वास्थ्य का ख्याल नहीं कर रहा है। उन्होंने कोरोनावायरस के डर से कॉलेज में चल रही परीक्षा में प्रतिभाग करने वाले छात्रों का भी परीक्षण कराने की बात कही। छात्र कोरोनावायरस को लेकर डर रहे हैं। बताते चलें कि जहां एक और पूरे विश्व में कोरोनावायरस दस्तक दे रहा है दूसरी ओर लोग मास्क सैनिटाइजर तथा अन्य बचाव के साधन उपयोग करने से परहेज करने लगे हैं। जिससे वायरस फैलने का खतरा बढ़ने लगा है और जगह-जगह वायरस अपने पांव पसारने लगा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button