‘कभी-कभी इत्तेफाक से’ को रिप्लेस करेगा ‘उड़ती का नाम रज्जो’, स्टार प्लस पर इस दिन से प्रसारित होगा नया सीरियल

मुंबई। स्टार प्लस पर जल्द ही एक नया सीरियल आने वाला है जिसका नाम है उड़ती का नाम रज्जो। यह सीरियल मुक्ता दत्ता प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले तैयार किया जा रहा है। यह प्रोडक्शन हाउस इससे पहले दिव्य दृष्टि, रंग रसिया और संजीवनी जैसे पापुलर सीरियल दे चुके हैं।
उड़ती का नाम रज्जो में अभी तक जिन कलाकारो के नाम सामने आये है वे है – सेलेस्टी बैरागी और राजवीर सिंह। सेलेस्टी बैरागी इससे पहले असमी सीरियल और मूवी मे काम कर चुकी हैं। इनका चेहरा आलिया भट्ट से बहुत ज्यादा मिलता है जिसके कारण यह सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा सुर्खिया बटोर चुकी है। राजवीर सिंह इससे पहले सूफियाना प्यार मेरा और कुर्बान हुआ जैसे पापुलर सीरियल मेंकाम कर चुके हैं।
उडती का नाम रज्जो सीरियल की शूटिंग शुरु हो चुकी है। इस शो मे सेलेस्टी बैरागी रज्जो का रोल प्ले करेंगी और राजवीर सिंह अर्जुन का रोल अदा करेंगे। शो की पूरी कहानी इन्ही दोनो के इर्द गिर्द घूमती नजर आयेगी।
इस शो को स्टार प्लस पर 8 अगस्त से शाम 7 बजे प्रसारित किया जायेगा। इसे दर्शक सोमवार से शुक्रवार स्टार प्लस पर या फिर हॉटस्टार पर कभी भी देख सकते है। इस स्लाट मे यह शो ‘कभी कभी इत्तेफाक से’ को रिप्लेस करेगा, जिसे शाम 6 बजे शिफ्ट कर दिया गया है।