Breaking NewsUttarakhand

राजनीतिक दलों से बोले डीएम- चुनाव प्रचार के दौरान इन नियमों का करें पालन

देहरादून। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डा. आर राजेश कुमार ने सभी राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों को कोरोना संक्रमण की रोकथाम के नियम समझाए। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का शत प्रतिशत पालन किया जाना है। ताकि आचार संहिता व संक्रमण की रोकथाम के नियमों के उल्लंघन से बचा जा सके।

कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि 15 जनवरी तक रैली, जनसभा आदि गतिविधियों को प्रतिबंधित किया गया है। नियमों के अधीन जो भी राजनीतिक गतिविधियां की जा रही हैं, उनमें मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से किया जाए और शारीरिक दूरी के नियमों का पालन किया जाए। किसी भी तरह के प्रचार को रात आठ बजे से सुबह आठ बजे तक प्रतिबंधित किया गया है और इसका पालन भी करना अनिवार्य है।

बैठक में जिलाधिकारी ने याद दिलाया कि 21 जनवरी को अधिसूचना जारी की जाएगी और नामांकन कराने की अंतिम तिथि 28 जनवरी होगी। नामांकन पत्रों की जांच 29 जनवरी को होगी और नाम वापसी की अंतिम तिथि 31 जनवरी, मतदान की तिथि 14 फरवरी है और मतगणना 10 मार्च को होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने अपेक्षा की कि सभी दल व उम्मीदवार निर्वाचन प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में सहयोग करेंगे। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी नितिका खंडेलवाल समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Advertisements
Ad 13

दून में सक्रिय हुई फ्लाइंग स्क्वायड और वीडियो सर्विलांस टीम

विधानसभा चुनाव का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। इसी के साथ चुनाव प्रक्रिया को संपन्न कराने और चुनाव प्रचार पर निगरानी के लिए गठित विभिन्न टीम को सक्रिय कर दिया गया है। नगर निगम प्रेक्षागृह में जिला निर्वाचन अधिकारी डा. आर राजेश कुमार के निर्देशन में मुख्य कोषाधिकारी रोमिल चौधरी ने फ्लाइंग स्क्वायड, वीडियो सर्विलांस टीम, वीडियो अवलोकन टीम, स्टेटिक्स टीम व व्यय निगरानी कंट्रोल रूम व काल सेंटर कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया।

विभिन्न टीम को बताया गया कि चुनाव के दौरान उन्हें पार्टियों व उम्मीदवारों की गतिविधियों पर पैनी नजर रखनी है। इसके साथ ही स्टेटिक्स टीमों को छोड़कर सभी को फील्ड में सक्रिय कर दिया गया है। स्टेटिक्स टीम नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के साथ सक्रिय हो जाएगी। निर्वाचन व्यय के सहायक नोडल अधिकारी सुनील कुमार रतूड़ी, उप कोषाधिकारी राजीव गुप्ता, लेखाकार भरत सिंह, सैय्यद रजा वसी, प्रदीप कुमार आदि शामिल रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button