इस फ़िल्म से बाहर हुईं दीपिका पादुकोण? ये अभिनेत्री कर सकती है रिप्लेस

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण इन दिनों कान्स फिल्म फेस्टिवल मे हैं और उनकी वहां की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। एक्ट्रेस इस फेस्टिवल में जूरी मेंबर भी हैं। उधर कान्स में दीपिका जलवे बिखेर रही हैं लेकिन बॉलीवुड से उनके फैंस के लिए बुरी खबर आ रही है। दरअसल दीपिका पादुकोण को हॉलीवुड मूवी द इंटर्न के रीमेक लिए कास्ट किया गया था। फिल्म में ऋषि कपूर भी लीड रोल में थे लेकिन उनके निधन के बाद ये जगह खाली हो गई थी। ऋषि कपूर के रोल के लिए बाद में अमिताभ बच्चन को कास्ट किया गया है। लेकिन लेटेस्ट रिपोर्ट की बात करें तो दीपिका पादुकोण अब फिल्म का हिस्सा नहीं होंगी।
नई मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक प्रोड्यूसर्स अब दीपिका पादुकोण की जगह कोई और हिरोइन तालाश रहे हैं। इसके लिए परिणीति चोपड़ा का नाम सबसे पहले आ रहा है। वैसे बात करें फिल्म की कहानी की तो दीपिका पादुकोण इसमें एक फैशन ऑर्गनाइजेशन चलाने वाली एंटरप्रेन्योर का रोल करने वाली थीं और अमिताभ बच्चन उनके इंटर्न का रोल प्ले करते। दीपिका और अमिताभ बच्चन में इंटर्न के रीमेक में नजर आने वाले थे तो लोगों को दोबारा से पीकू फिल्म याद आ गई थी। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और इरफान खान लीड रोल में थे।
वैसे दीपिका पादुकोण आखिरी बार रणवीर सिंह स्टारर फिल्म 83 में नजर आई थीं। इस फिल्म में उन्होंने कपिल देव की पत्नी रोमी भाटिया का रोल किया था। अब वो शाहरुख खान की फिल्म पठान में नजर आएंगी। इसके बाद उनके पास प्रोजेक्ट के नाम की फिल्म है, इसमें अमिताभ बच्चन और प्रभास भी लीड रोल मे है। दीपिका सबसे बड़ा धमाका तो फाइटर फिल्म के साथ देने वाली हैं। इसमें वो ऋतिक रोशन के साथ जबरदस्त एक्शन सीन्स करने वाली हैं। आप इनमें से दीपिका पादुकोण की कौन सी फिल्म के लिए इंतजार कर रहे हैं।