मणिपुर हिंसा को लेकर संयुक्त नागरिक संगठन ने प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन
संयुक्त नागरिक संगठन की ओर से प्रधानमंत्री मोदी को भेजे गये ज्ञापन में कहा गया है कि इस शर्मनाक घटनाक्रम पर सर्वोच्च न्यायालय का स्वत संज्ञान लेना और आपका आक्रोश आम जनमानस की प्रतिक्रियाओं का प्रतिबिंब है। हम सब भी इस घटना से शर्मसार हैं।
देहरादून। मणिपुर में जारी हिंसा में महिलाओं को निर्वस्त्र कर बलात्कार और हत्या करने वाले दोषियों के साथ शामिल प्रोत्साहक, समर्थक व प्रदर्शनकारियों को भी फांसी की सजा दिलाए जाने की मांग करते हुए संयुक्त नागरिक संगठन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को एक ज्ञापन पत्र भेजा है।
संयुक्त नागरिक संगठन की ओर से प्रधानमंत्री मोदी को भेजे गये ज्ञापन में कहा गया है कि इस शर्मनाक घटनाक्रम पर सर्वोच्च न्यायालय का स्वत संज्ञान लेना और आपका आक्रोश आम जनमानस की प्रतिक्रियाओं का प्रतिबिंब है। हम सब भी इस घटना से शर्मसार हैं। ज्ञापन में मांग की गयी है कि मणिपुर में मैतई और कुकी व नगा समुदाय के बीच जारी पारस्परिक दुश्मनी और विरोध के मूलभूत उन कारणों, जो इन जनजातियो मे मतभेदों का आधार बने हैं, को जड़ से समाप्त करने के लिए तत्काल कदम उठाए जाएं।
इनमें गवर्नमेंट लैंड सर्वे को रोका जाना, मैतई समुदाय को एसटी का दर्जा दिए जाने पर अंकुश लगाना, आदिवासी समुदाय को संरक्षित जंगलों से उजाड़े जाने की मुहिम को रोकने, हथियारबंद जोमी रेवोल्यूशन आर्मी और कुकी नेशनल आर्मी जैसे संगठनों से अवैध हथियार जब्त करने के साथ-साथ सभी समुदायों में सांप्रदायिक सौहार्द पुनः कायम करना भी शामिल है।