Breaking NewsNationalWorld

अमेरिका-ब्रिटेन में फिर मची तबाही, जानिए भारत के लिए कितना खतरनाक है Stealth Omicron?

नई दिल्ली। कोरोना वायरस को लेकर एक बार फिर से चिंता बढ़ती जा रही है। ओमिक्रॉन के स्टील्थ वैरिएंट (Stealth Omicron) ने फिर से परेशानी बढ़ा दी है। इन दिनों अमेरिका (US), ब्रिटेन (UK) और चीन में ओमिक्रॉन के नए सब वैरिएंट स्टील्थ ने कहर बरपा रखा है। वहीं भारत में भी चिंता बढ़ने लगी है कि कहीं आने वाले दिनों में कोरोना फिर से चिंता का कारण ना बन जाए। देश में कोरोना की चौथी लहर (coronavirus 4th wave india) की आशंका बढ़ने लगी है। हालांकि, भारत समेत दुनिया भर के कई हिस्सों में कोरोना वायरस (Corona virus) संक्रमण के नए मामलों में गिरावट का दौर जारी है।

डब्ल्यूएचओ ने दुनिया के शीर्ष देशों को आगाह किया

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की अधिकारी मारिया वैन केरखोव ने दुनिया के शीर्ष देशों को आगाह किया है कि कोरोना को अभी हल्के में लेना खतरनाक साबित हो सकता है। उन्होंने कहा कि ओमिक्रॉन का यह नया सब वैरिएंट स्टील्थ ओमिक्रॉन से भी ज्यादा संक्रामक है। यही वजह है कि कई देशों में कोरोना केसों में बढ़ोत्तरी देखी गई है।

अमेरिका में कोरोना के नए सब वैरिएंट से हाहाकार

कोविड-19 का कारण बनने वाले वायरस का एक नया ओमिक्रोन उपप्रकार, बीए.2 (ओमिक्रॉन स्टील्थ वैरिएंट) तेजी से बढ़ते मामलों के बीच दुनियाभर में संक्रमण का प्रमुख स्रोत बन रहा है। दुनिया के सबसे तगड़े हेल्थ सिस्टम का दावा करने वाले अमेरिका में भी कोरोना के नए सब वैरिएंट से हाहाकार मचा है। इस वक्त अमेरिका में रोजाना औसतन 28600 कोरोना के केस सामने आ रहे हैं। केंद्रीय रोग नियंत्रण एवं रोकथाम (सीडीसीपी) के मुताबिक, अमेरिका में 33 प्रतिशत केस ओमिक्रॉन स्टील्थ वैरिएंट की वजह से बढ़े हैं।

यूरोपीय देशों में कोरोना केसों में एकदम से बढ़ोत्तरी देखी गई 

यूरोपीय देशों में कोरोना केसों में एकदम से बढ़ोत्तरी देखी गई है। जर्मनी में लगभग 3 लाख कोरोना केस रोजाना सामने आ रहे हैं। जर्मनी के स्वास्थ्य मंत्री कार्ल लुटरबेक ने सभी लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। उन्होंने माना कि देश में कोरोना की संक्रमण दर में लगातार बढोत्तरी हो रही है। यही हाल इटली और प्रांस का भी है। इटली में एक दिन में कोरोना के तकरीबन डेढ़ लाख नए केस सामने आए। जबकि फ्रांस में शुक्रवार को एक लाख 10874 नए कोरोना केसों से हड़कंप मच गया। यूनाइडेट किंगडम में कोरोना के नए वैरिएंट से ब्रिटेन में मचे हाहाकार का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पिछले एक सप्ताह में कोरोना के 4.2 मिलियन केस आ चुके हैं। अधिकारियों का मानना है कि स्टील्थ सब वैरिएंट से कोरोना की संक्रमण दर में काफी इजाफा हुआ है।

जानिए भारत में क्या है खतरा?

जहां एक ओर भारत के पड़ोसी देश चीन में कोरोना के नए वैरिएंट से हाहाकार है। चीनी प्रशासन ने कई शहरों में लॉकडाउन की घोषणा की है। इन सबके बीच भारत के स्वास्थ्य एक्सपर्ट्स का कहना है कि डेल्टा वैरिएंट के मुकाबले ओमिक्रॉन का असर देश में कम देखा गया है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि ओमिक्रॉन के नए सब वैरिएंट स्टील्थ का भी देश में उतना असर नहीं देखने को मिलेगा। हालांकि फिर भी स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी नागरिकों से मास्क पहनने और 2 गज की दूरी बनाए रखने का फिर आह्वान किया है। मंत्रालय का कहना है कि अभी कोरोना संकट टला नहीं है और कोरोना से बचाव के तरीकों का इस्तेमाल जारी रखें। भारत में कोरोना की मौजूदा स्थिति पर नजर डालें तो थोड़ी राहत है। इस वक्त देश में कोरोना के एक्टिव केस 15,859 हैं। भारत में रिकवरी रेट 98 प्रतिशत के ऊपर पहुंच गया है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button