हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के पाठ्यक्रम को लेकर उत्तराखंड बोर्ड ने उठाया ये महत्वपूर्ण कदम
देहरादून। कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से उत्तराखंड बोर्ड ने हाईस्कूल-इंटर के पाठ्यक्रम में 30 प्रतिशत की कटौती की है, जिसे शासन से मंजूरी भी मिल गई है। अब शिक्षकों को केवल 70 प्रतिशत पाठ्यक्रम पूरा कराना होगा और छात्र वेबसाइट से विषयवार पाठ्यक्रम को डाउनलोड कर सकते हैं।
लॉकडाउन के कारण उत्तराखंड बोर्ड ने जुलाई के अंत में परीक्षा फल घोषित किया। परीक्षाफल घोषित होने के दो महीने बीतने के बाद भी स्कूल-कॉलेज नहीं खुल सके हैं। इससे छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हुई है। वहीं सामान्य वर्षों में हर साल जुलाई में स्कूल-कॉलेज खुल जाते थे और अगस्त तक हाईस्कूल-इंटरमीडिएट के छात्र परीक्षा फार्म भी भरे देते थे।
पढ़ाई प्रभावित होने के कारण बोर्ड की ओर से हाईस्कूल-इंटर के पाठ्यक्रम में 30 प्रतिशत की कटौती की गई है। बोर्ड सचिव डॉ. नीता तिवारी ने बताया कि हर विषय के पाठ्यक्रम को थोड़ा-थोड़ा कम किया है, ताकि छात्रों पर बोझ न पड़े। बोर्ड ने नए पाठ्यक्रम को https://ubse.uk.gov.in/ पर अपलोड कर दिया है।
बोर्ड ने 30 प्रतिशत कटौती करते हुए नए पाठ्यक्रम को वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। सभी शिक्षकों को निर्देशित किया गया है कि वह वेबसाइट से पाठ्यक्रम को डाउनलोड कर छात्रों को पढ़ाएंगे। इससे छात्रों और शिक्षकों पर ज्यादा दबाव नहीं रहेगा। दूसरी ओर विद्यालय खुलते ही बोर्ड के छात्रों के परीक्षा फार्म भरवाए जाएंगे।