Breaking NewsUttarakhand

उत्तराखंड डांसिंग स्टार्स के ग्रेंड फिनाले में प्रतिभागियों ने बिखेरा जलवा

देहरादून। बिग फ्रेम्स फिल्मस के उत्तराखंड डांसिंग स्टार्स 2018 के ग्रेंड फिनाले में प्रतिभागी बच्चों ने दिखा दिया कि डांसिंग टैलेंट में वो किसी से कम नहीं हैं। डांसिंग टैलेंट के सीनियर वर्ग में तृप्ता कुकरेती को विजेता घोषित किया गया तथा डॉली बडोला द्वितीय रहीं। जूनियर वर्ग का खिताब ईशा बिष्ट तथा सब जूनियर वर्ग की चैंपियनशिप वाणी बडोला के नाम रही।

बिग फ्रेम्स की ओर से पूर्व में अलग-अलग ग्रुपों के लिए आडिशन कराए गए थे। आडिशन के विजेताओं के बीच ग्रेंड फिनाले देहरादून के एक होटल में शनिवार को आयोजित किया गया। जूनियर वर्ग में 8 से 14 वर्ष तथा सब जूनियर में  4 से  7 वर्ष तक के बच्चों ने अपने डांसिंग टैलेंट का परिचय दिया।

जजों के सामने मंच पर पहुंचे हर प्रतिभागी ने बेहतर से बेहतर परफार्म करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।  फिनाले को एंड टीवी परफार्मर व फैमस डांसर वासिम अकरम, मिसेज इंडिया इंटरनेशनल टाइमलेस ब्यूटी 2017 मोनिका कांडपाल, ए एंड  के की डायरेक्टर कनक पाराशर ने जज किया। जजों ने बच्चों के टैलेंट की खूब तारीफ की।

उत्तराखंड डांसिंग स्टार्स के आयोजक बिग फ्रेम्स फिल्मस के डायरेक्टर श्रेयन ठाकुर ने बताया कि भारतीय संस्कृति की पहचान को ध्यान में रखते हुए बालीवुड और फोक डांस को समर्पित उत्तराखंड का यह पहला और विश्वसनीय डांस टैलेंट हंट है। उन्होंने बताया कि अगले वर्ष हमारी कोशिश होगी कि पहाड़ के दूरदराज गांवों व कस्बों की प्रतिभाओं को तलाश करके उनको बेहतर मंच उपलब्ध कराएं।

इस मौके विश्व मित्र अभियान के संस्थापक त्रिलोक चंद सोनी ने प्रतिभागियों और उनके अभिभावकों से जीवन की हर खुशी, उत्सव व त्योहार पर एक पौधा जरूर रोपने का आह्वान किया। इस अवसर पर ब्लू हैडल्स के डायरेक्टर डॉ.मनीष पांडे, बिग फ्रेम्स फिल्मस की ब्रांड एंबेसडर भावना रावत एवं विनर टाइम्स के संपादक त्रिलोक चंद्र आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button