Breaking NewsUttarakhand
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच उत्तराखंड सरकार ने जारी की नई गाइडलाइंस, जानिए क्या पाबंदियां बढ़ाई गईं
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच राज्य सरकार ने कोविड पाबंदियां बढ़ाई है, जिसको लेकर नई गाइडलाइंस जारी कर दी गई है।
नई गाइडलाइंस के अनुसार 16 जनवरी तक राजनीतिक रैलियां, सार्वजनिक समारोह, धरना-प्रदर्शन आदि पर रोक लगा दी गई है। साथ ही आंगनबाडी केंद्र से 12वीं तक के स्कूल नहीं खुलेंगे। जिम, शापिंग माल, थिएटर 50 प्रतिशत क्षमता के साथ ही खुल पाएंगे। खेल स्टेडियम में भी आधी क्षमता के साथ गतिविधियां हो सकेंगी।
इसके अलावा बाहरी राज्यों से आने वालों के लिए वैक्सीनेशन की दो डोज या 72 घंटे के अंतराल की कोरोना जांच की निगेटिव रिपोर्ट साथ लाना अनिवार्य रहेगा।