कोरोना काल में जरुरतमंदों की मदद को आगे आयी ‘उत्तराखंड जनता पार्टी’
देहरादून। इस मुश्किल समय में जब हर कोई अपने आप को बचाने में लगा है, ऐसे में उत्तराखंड में देवदूत की तरह ‘उत्तराखंड जनता पार्टी’ अपने सामाजिक दायित्व निर्वहन कर रही है तथा इस मुश्किल समय में अपने आप को सुरक्षित रखते हुए अपने उत्तराखंड एवं देश के अन्य लोगों की सेवा में निस्वार्थ भाव से निरंतर लगी हुई है।
जिसमें प्रतिदिन सैकड़ों कॉल प्राप्त हो रही हैं। इसमें ऑक्सीजन प्लाज्मा, ICU bed संबंधित कॉल का तात्कालिक हल निशुल्क रूप में किया जा रहा है। अपने स्तर से जान पहचान से जहां जिसके लिए जो हो पाए वह सब करने का पूर्ण प्रयास किया जा रहा है।
इसी संबंध में जब हमारे संवाददाता ने उत्तराखंड जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. वीसी चौहान से फोन पर बात करने की कोशिश की तो उन्होंने बताया कि प्रत्येक राजनीतिक दल का प्रथम उद्देश्य अपने नागरिकों के स्वास्थ्य की रक्षा करना है।
बिना किसी संसाधनों के व्यक्तिगत रूप से उत्तराखंड जनता पार्टी से संबंधित लोग जिस तरह से आज उत्तराखंड के लोगों की सेवा में लगे हैं, यह किसी भी दल के लिए निश्चित ही संतोष देने वाली बात है।
उन्होंने बताया कि किस तरह से आगामी समय पूरे समाज के लिए आर्थिक रूप से चुनौती भरा होगा। लोग सामाजिक स्तर पर व मानसिक स्तर पर आज खुद को असहाय महसूस कर रहे हैं। ऐसे में हम सभी लोग उनका मनोबल बढ़ाने में एक सकारात्मकता उत्पन्न करने में लगे हैं तथा जहां जिसकी जो मदद हो सकती है, उसको तात्कालिक रूप से करने का प्रयास किया जा रहा है।
इसी क्रम में उन्होंने बताया उत्तराखंड जनता पार्टी उत्तराखंड की सभी 70 विधानसभा ऊपर हेल्पलाइन नंबर जारी कर रही है। ताकि गरीब से गरीब व्यक्ति तक आसानी से मदद पहुंचाई जा सके। लोगों के मन में भय व्याप्त है लोग साधारण खांसी जुकाम को भी कोरोना समझ रहे हैं। जिन लोगों की भी कॉल हमें प्राप्त होती है। हमारी कोशिश होती है हम उनको मानसिक रूप से मजबूत करें तथा उनकी जो मदद हो सकती है उसको करने का प्रयास करें।