लोगों की पहली पसंद बनती जा रही है ‘उत्तराखण्ड जनता पार्टी’: डॉ. चौहान
देहरादून। उत्तराखण्ड में क्षेत्रीय दल के रूप में उभरकर सामने आयी ‘उत्तराखण्ड जनता पार्टी’ लोगों की पहली पसंद बनती जा रही है। ये कहना है ‘उत्तराखण्ड जनता पार्टी’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ- वीसी चौहान का। विनर टाइम्स से एक विशेष बातचीत के दौरान डॉ- वीसी चौहान ने कहा कि उनकी पार्टी ने आम जनता के बीच तेजी से लोकप्रियता बटोरी है। इसी का परिणाम है कि लोग तेजी से ‘उत्तराखण्ड जनता पार्टी’ से जुड़ रहे हैं। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि आज पार्टी के सक्रिय सदस्यों की संख्या एक लाख के आंकड़े को पार कर चुकी है, जिसमें निरन्तर इजाफा हो रहा है।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता का भाजपा और कांग्रेस जैसे झूठ बोलने वाले एवं लोगों के विश्वास से छल करने वाले दलों मोह भंग हो चुका है। अब जनता जागरूक हो चुकी है और वो समझ चुकी है कि कौन उसका हितैषी है और कौन उसका शत्रु। उन्होंने कहा कि पिछले बीस वर्षों में भाजपा और कांग्रेस ने राज्य की भोली-भाली जनता को ठगने का ही काम किया है। उन्होनें कहा कि दरअसल ये दोनों दल एक सिक्के के दो पहलु हैं, जिनका कार्य बारी-बारी जनता को मूर्ख बनाना मात्र है।
उन्होंने आगे कहा कि उत्तराखण्ड में होने जा रहे आगामी विधानसभा चुनाव के लिए उनकी पार्टी ने पूरी तरह से कमर कस ली है। पार्टी का प्रत्येक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता जमीनी स्तर पर उतरकर कार्य कर रहा है। जिससे पार्टी को मजबूती मिल ही है, यही नहीं भारी संख्या में युवाओं ने पार्टी का दामन थामा है, जो पार्टी के लिए एक शुभ संकेत है।
उन्होंने उत्तराखण्ड के क्षेत्रीय दलों के बारे में अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि दरअसल राज्य के क्षेत्रीय दलों ने पिछले बीस वर्षों में अपनी भूमिका सही ढ़ंग से नहीं निभाई है। अगर राज्य के छोटे दल अपन जिम्मेदारी को समझते हुए कार्य करते तो आज राज्य की ये दुर्दशा नहीं होती। साथ ही विपक्ष के तौर पर सरकार की गलत नीतियों का विरोध होना चाहिए जो प्रदेश में न के बराबर ही होता नजर आता है। ये ही वजह है कि प्रदेश की जनता अब ‘उत्तराखण्ड जनता पार्टी’ पर अपना भरोसा जता रही है।
उन्होंने आगे कहा कि यदि लोगों का भरोसा यूं ही कायम रहा और उनकी पार्टी विधानसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन कर पायी तो सत्ता में आने पर वे उत्तराखण्ड की सूरत ही बदल देगें। जहां माताओं-बहनों का सम्मान होगा, युवाओं को रोजगार मिलेगा, सभी की जरूरतें पूरी होंगी और प्रदेश का विकास होगा।