उत्तराखंड जनता पार्टी ने जारी किया विकसित उत्तराखंड बनाने का विजन डॉक्यूमेंट
देहरादून। तेजी से उभरते हुए राजनीतिक दल उत्तराखंड जनता पार्टी ने फ्री क्वालिटी एजुकेशन फ्री हेल्थ सर्विसेज के साथ ही विकसित उत्तराखंड बनाने का विजन डॉक्यूमेंट जारी किया।
नववर्ष की पावन बेला पर उत्तराखंड जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय देहरादून में पार्टी पदाधिकारियों ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए विजन डॉक्यूमेंट की घोषणा की, जिसमें मुख्य मुद्दा बेरोजगारी शिक्षा स्वास्थ्य एवं पलायन की समस्याओं को दूर करने के लिए पार्टी ने अपनी नीतियों को जारी किया।
उत्तराखंड जनता पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष विकास चंद चौहान ने कहा कि अब होगा विकसित उत्तराखंड बनाने का सपना साकार। उन्होंने उत्तराखंड में फ्री एजुकेशन, फ्री स्वास्थ्य सेवाएं तथा सभी को रोजगार उपलब्ध होगा इसकी गारंटी दी है।
उत्तराखंड जनता पार्टी के केंद्रीय महासचिव ललित भट्ट ने उत्तराखंड जनता पार्टी का उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए विजन डॉक्यूमेंट मीडिया के सम्मुख प्रस्तुत करते हुए बताया कि उत्तराखंड के मुख्य समाचार बेरोजगारी है। उत्तराखंड जनता पार्टी प्रदेश के युवाओं की बेरोजगारी दूर करने के लिए अपने विकास के मॉडल को सामने रखा जिसमें स्पष्ट रूप से 25 लाख से अधिक रोजगार एवं नौकरियां विकसित करने की बात की गई। जिसमें सभी नहीं उद्यमियों को ब्याज मुक्त ऋण प्रति रोजगार रु 5 लाख के हिसाब से देने की घोषणा की है।
इन सभी के ऋण के ब्याज को राज्य सरकार वहन करेगी तथा शिक्षा के क्षेत्र में उत्तराखंड पूरे भारत का सिरमौर बने क्वालिटी एजुकेशन को कैसे बढ़ाया जा सकता है। सस्ती एवं रोजगार जनक शिक्षा उत्तराखंड में देने की बात की है तथा स्वास्थ्य के संदर्भ में पहाड़ की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए टेलीमेडिसिन तथा 5000 से अधिक जनसंख्या वाले क्षेत्रों में अत्याधुनिक चिकित्सा यंत्रों एवं योग्य डॉक्टरों द्वारा फ्री हेल्थ सेवाएं देने की बात की है।
इस कार्यक्रम में अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष एस जे ए खान, अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष रईस अहमद, फिगर युवा मोर्चा अध्यक्ष हरिशंकर व उत्तराखंड प्रदेश कोषाध्यक्ष अजय उनियाल सहित अनेकों कार्यकर्ता एवं मीडियाकर्मी उपस्थित रहे l