Breaking NewsUttarakhand
उत्तराखंड के चमोली और रुद्रप्रयाग में महसूस हुए भूकंप के झटके
देहरादून। उत्तराखंड के चमोली और रुद्रप्रयाग में शुक्रवार शाम को भूकंप के झटके महसूस किए गए। चमोली में 4 बजकर 57 मिनट पर भूकंप का झटका महसूस हुआ तो करीब पांच बजे उखीमठ से रुद्रप्रयाग तक भी तेज झटके महसूस हुए। जानकारी के अनुसार, भूकंप का केंद्र चमोली के पास रहा।
भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.4 मापी गई। वहीं रुद्रप्रयाग में 2.5 मापी गई। भूकंप का झटका महसूस होने पर लोग अपने घरों से बाहर निकल गए। इससे पहले 24 नवंबर और 8 दिसंबर और 6 दिसंबर को नाचनी में व 19 नवंबर को कुमाऊं के पिथौरागढ़ में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।
भूकंप से किसी भी प्रकार के नुकसान की अभी कोई सूचना नहीं है। बता दें कि चमोली भूकंप के लिहाज से बेहद संवेदनशील माना जाता है। ऐसे में बार-बार भूकंप का आना बड़े खतरा साबित हो सकता है