Breaking NewsUttarakhand
उत्तराखंड के चमोली में आया भूकंप, घरों से बाहर निकले लोग
चमोली। उत्तराखंड के चमोली जनपद में रविवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 3.4 थी। भूकंप का केंद्र चमोली जिले में दस किलोमीटर भूमि के अंदर था।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंद किशोर जोशी ने बताया कि दोपहर में एक बजकर 20 मिनट पर भूकंप आया था। भूकंप की तीव्रता कम थी इसलिए कहीं से भी किसी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं है।
बता दें कि बीते 19 नवंबर को भी उत्तराखंड के चंपावत, पंतनगर, गरुड़, रानीखेत और कौसानी में करीब 5.1 मैग्नीट्यूड भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।