Breaking NewsUttarakhand
उत्तराखंड के इन चार जिलों में होने जा रहा है भारी हिमपात, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
देहरादून। उत्तराखंड में इस हफ्ते से मौसम एक बार फिर करवट लेगा और ठंड में बेतहाशा इज़ाफ़ा होगा। ये मानना है मौसम विभाग का। यदि मौसम विभाग की मानें तो विभाग ने 26 और 27 नवंबर को देहरादून में हल्की बारिश के आसार जताए हैं। वहीं, चार पहाड़ी जिलों में 26 नवंबर को भारी बर्फबारी का अलर्ट भी जारी किया गया है।
गौरतलब है कि रविवार को राजधानी दून सहित प्रदेशभर में आंशिक बादल छाए रहे। हालांकि कहीं भी बारिश नहीं हुई। अधिकतम तापमान 26.3 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 12 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि 26 नवंबर को उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ और रुद्रप्रयाग जिले में भारी बर्फबारी की आशंका है।
उन्होंने बताया कि 26 और 27 नवंबर को राजधानी देहरादून में भी बारिश हो सकती है। वहीं, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में इस सप्ताह से कोहरा बढ़ सकता है। बारिश और बर्फबारी की वजह से ठंड में इजाफा हो सकता है। फिलहाल सोमवार से आसमान में आंशिक बादल छाने का सिलसिला जारी हो जाएगा।