उत्तराखंड के नंदा देवी नेशनल पार्क में नज़र आये दुर्लभ प्रजाति के जानवर, पढ़िये ख़बर
देहरादून। उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में इनदिनों अद्भुत नज़ारों के देखे जाने की खबरें सामने आ रही हैं। आपको बता दें कि लॉकडाउन के मद्देनजर उत्तराखंड के सभी पार्क और जू बंद हैं। इसी बीच नंदा देवी नेशनल पार्क के ट्रैप कैमरे में दुर्लभ प्रजाति के जानवरों की सुंदर तस्वीरें कैद हुई हैं।
कैमरे में सात स्नो लेपर्ड सहित भरल, हिमालयन नीली भेड़ और हिमालयन थार की बेहद सुंदर तस्वीरें कैद हुई हैं। नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क उत्तराखंड के चमोली जिले के जोशीमठ क्षेत्र में है। नंदा देवी व फूलों की घाटी राष्ट्रीय पार्क विश्व धरोहरों में शामिल है। (भरल/हिमालयन नीली भेड़)
राज्य में जिम कार्बेट टाइगर रिजर्व, राजाजी टाइगर रिजर्व, नंदा देवी राष्ट्रीय उद्यान, गंगोत्री राष्ट्रीय उद्यान व गोविंद राष्ट्रीय उद्यान समेत छह राष्ट्रीय उद्यान, सात वन्यजीव विहार और चार आरक्षित क्षेत्र हैं। (हिमालयन थार)
नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क प्रशासन ने छह ट्रैप कैमरे लगाए हैं। वन्य जीवों की सुरक्षा के लिए ट्रैप कैमरे लगाए हैं। (कस्तूरी मृग)