उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में गिरेंगे ओले, मैदानों में चलेंगी तेज़ हवाएं
देहरादून। बीते दो दिनों से मौसम में आये हल्के बदलाव का असर शुक्रवार को भी जारी रहेगा। यदि मौसम विभाग की मानें तो उत्तराखंड के ज्यादातर क्षेत्रों में शुक्रवार को भी तेज गर्मी और उमस से राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने राज्य के पहाड़ी क्षेत्रों में ओलावृष्टि के साथ बिजली चमकने का अनुमान जताया है। वहीं, मैदानी क्षेत्रों में तेज हवा चल सकती है।
मौसम केंद्र की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, शुक्रवार को प्रदेश के ज्यादातर पहाड़ी क्षेत्रों में हल्के बादल छाये रह सकते हैं। इसके अलावा कुछ इलाकों में हल्की बारिश के साथ ओले भी गिर सकते हैं। मौसम विभाग ने बिजली चमकने की आशंका को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विशेषकर उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में मौसम का मिजाज बिगड़ा रह सकता है।
दूसरी ओर राजधानी दून समेत अधिकांश क्षेत्रों में तेज हवा चलने के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार इन हवाओं की गति कहीं-कहीं 50 से 60 किमी प्रति घंटा तक हो सकती है। इससे सभी जगह के तापमान में तीन से पांच डिग्री तक की कमी हो सकती है।
लोगों को कुछ समय के लिए तेज गर्मी और उमस से राहत मिल सकती है। मौसम केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि शनिवार 30 मई को सामान्य रहने के बाद 31 मई को भी फिर इसी तरह का मौसम रह सकता है।