Breaking NewsUttarakhand
उत्तराखंड में 18 नवंबर को होंगे निकाय चुनाव, आचार संहिता लागू
देहरादून। उत्तराखंड के 84 नगर निकायों में 18 नवंबर को मतदान और 20 नवंबर को मतगणना होगी। राज्य निर्वाचन आयोग ने सोमवार को नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी। इसके साथ ही उत्तराखंड के शहरी क्षेत्रों में आदर्श चुनाव आचार संहिता प्रभावी हो गई है। इस बार खास बात यह होगी कि सभी निकायों में वोट डालने के लिए बैलेट पेपर का इस्तेमाल होगा। इससे पहले 2013 के निकाय चुनावों में देहरादून समेत चार जिलों में ईवीएम से मतदान हुआ था।
इसके अलावा प्रदेश के आठ नगर निकाय चुनाव प्रक्रिया में शामिल नहीं हैं। इनमें से तीन में चुनाव होते ही नहीं हैं, जबकि दो निकायों के गठन पर हाईकोर्ट का स्टे है। निकाय चुनाव के संबंध में लगातार चर्चाओं में रहे रुड़की नगर निगम, बाजपुर व श्रीनगर पालिका परिषद में फिलहाल चुनाव नहीं कराए जा रहे हैं। यहां आरक्षण के पेच की वजह से यह निर्णय लिया गया है।
कानूनी दांव-पेच, जोर आजमाइश के बीच आखिरकार प्रदेश में नगर निकाय चुनाव का बिगुल बज ही गया।
कानूनी दांव-पेच, जोर आजमाइश के बीच आखिरकार प्रदेश में नगर निकाय चुनाव का बिगुल बज ही गया।
राज्य निर्वाचन आयोग ने पहले 15 नवंबर को नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान व 17 नवंबर को मतगणना कार्यक्रम प्रस्तावित किया था। मगर राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव के लिए कुछ अतिरिक्त दिन लेते हुए सोमवार को कार्यक्रम घोषित कर दिया। राज्य निर्वाचन आयुक्त चंद्रशेखर भट्ट ने आयोग कार्यालय पर प्रेस कान्फ्रेंस की। इससे पहले सोमवार सुबह राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से प्रस्तावित कार्यक्रम सरकार को भेजा गया। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के अनुमोदन के बाद शासन स्तर पर शहरी विकास सचिव आरके सुधांशु ने चुनाव अधिसूचना जारी कर दी।
राज्य निर्वाचन आयुक्त चंद्रशेखर भट्ट ने साफ कर दिया है कि इस बार सभी निकायों में बैलेट पेपर से चुनाव होंगे। 2013 के नगर निकाय चुनाव में देहरादून, हरिद्वार, रुड़की और हल्द्वानी नगर निगम में ईवीएम से चुनाव कराए गए थे। बाकी सभी जगहों पर बैलेट से ही चुनाव हुए थे। नगर निकाय चुनाव को लेकर सोमवार को राज्य निर्वाचन आयोग ने सरकार को प्रस्तावित कार्यक्रम भेजा। इस पर सरकार ने सहमति जताई, तो शासन स्तर पर अधिसूचना जारी कर दी गई।
इसके बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने शाम को चुनाव अधिसूचना जारी कर दी। राज्य निर्वाचन आयुक्त चंद्रशेखर भट्ट की प्रेस कान्फ्रेंस के साथ ही प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई। मंगलवार को जिला निर्वाचन कार्यालयों के स्तर पर चुनाव की अधिसूचना जारी की जानी है। राज्य निर्वाचन आयोग चुनाव खर्च से लेकर आचार संहिता के अनुपालन को लेकर 30 पर्यवेक्षकों की नियुक्ति करेगा। राज्य निर्वाचन आयुक्त चंद्रशेखर भट्ट के अनुसार पर्यवेक्षकों की नियुक्ति के संबंध में निर्देश जारी कर दिए गए हैं।