Breaking NewsUttarakhand

उत्तराखंड में 44 हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या, देहरादून में सामने आए दो नये पॉजिटिव केस

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमित दो और मामले सामने आए हैं। दोनों ही संक्रमित मरीज मूल रूप से पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं। कुछ दिन पहले ही वे देहरादून के आज़ाद कॉलोनी में आकर रहने लगे थे। प्रदेश में अब कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 44 हो गई है। मरीजों को दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराने की तैयारी चल रही है।

मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी, एम्स ऋषिकेश व निजी पैथोलॉजी लैब से आज 334 सैंपलों की रिपोर्ट सामने आई है जिसमें दो मामले पॉजिटिव और 332 निगेटिव आए हैं। स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. अमिता उप्रेती ने दोनों मरीजों में कोरोना की पुष्टि की है।

बता दें कि दून मेडिकल कॉलेज और अल्मोड़ा बेस अस्पताल से एक-एक संक्रमित मरीज की दूसरी सैंपल रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई। इन दोनों मरीजों को मिला कर प्रदेश में अब तक 11 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं।

अस्पतालों में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीज:

अस्पताल                         मरीजों की संख्या
दून मेडिकल कॉलेज               10
सेेना अस्पताल देहरादून          01
मेला अस्पताल हरिद्वार             07
मेडिकल कालेज हल्द्वानी           13

तीन लैबों में अब तक सैंपल जांच की स्थिति:
लैब                              सैंपल जांच
मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी  1855
एम्स ऋषिकेश               1037
आहूजा पैथोलॉजी लैब       48

Advertisements
Ad 13

अब तक कुल संक्रमितों की स्थिति
जिला              संक्रमित
देहरादून             22
नैनीताल             09
हरिद्वार                07
ऊधमिसंह नगर      04
अल्मोड़ा              01
पौड़ी                   01

तीन जनपदों को घोषित किया गया रेड जोन:
अपर सचिव स्वास्थ्य, युगल किशोर पंत ने बताया कि कोरोना संक्रमित मामलों के आधार पर प्रदेश को तीन जोन में बांटा गया है। प्रदेश में अब तक कुल कोरोना वायरस संक्रमित मामलों में से 80 फीसदी मामले देहरादून, नैनीताल और हरिद्वार में सामने आए हैं।

इसलिए तीनों जिलों को रेड जोन में शामिल किया गया है। वहीं, ऊधमिसंह नगर, अल्मोड़ा और पौड़ी को ऑरेंज जोन में शामिल किया गया है। अन्य सात जिले ग्रीन जोन में शामिल हैं।

Corona report

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button