Breaking NewsUttarakhand
उत्तराखंड में आज बारिश, बर्फबारी और ओलावृष्टि के आसार, मौसम हुआ सर्द
देहरादून। उत्तराखण्ड में मौसम एकबार फिर करवट लेने जा रहा है। मौसम विभाग ने आज (सोमवार) को प्रदेशभर में बारिश, बर्फबारी और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है। वहीं मौसम विभाग के अलर्ट के अनुसार आज राजधानी देहरादून में मौसम ने करवट बदल ली है। यहां सुबह से बादल छाए हैं और कड़ाके की ठंड पड़ रही है।
रविवार को प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहा। मैदानी इलाकों में कुछ क्षेत्रों में सुबह घना कोहरा छाया रहा। राजधानी में सुबह आंशिक बादलों के बीच सूरज निकला। हालांकि दोपहर तक धूप खिल गई। दिन का अधिकतम तापमान 21.9 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।
मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि सोमवार को देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, पौड़ी और नैनीताल में बारिश के साथ ही ओलावृष्टि हो सकती है। जबकि 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले विशेषकर उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली जिले में बर्फबारी हो सकती है।