उत्तराखंड में अभी और बढ़ेगी सर्दी, इन जगहों पर होगी बारिश और बर्फ़बारी
देहरादून। उत्तराखंड में सर्दी का सितम कम होने का नाम नहीं ले रहा है। फिलहाल ठंड से निजात मिलती नज़र नहीं आ रही है। यदि मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश के कई इलाकों में आज (शुक्रवार) बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। चार पहाड़ी जिलों समेत अन्य ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश होने के साथ ही बर्फ भी गिर सकती है। जबकि निचले और मैदानी इलाकों में घना कोहरा छाए रहने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें: उत्तराखण्ड में ठण्ड ने तोड़ा 19 साल का रिकार्ड
चारधाम समेत सभी ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के चलते भीषण ठंड पड़ रही है। कई ऊंचाई वाले क्षेत्रों में तापमान शून्य के आसपास बना हुआ है। वहीं पहाड़ के कम ऊंचाई वाले इलाकों में भी बर्फबारी और ठंड के कारण लोगों की दुश्वारियां बनी हुई है। मौसम विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिलों में बारिश और बर्फबारी होने का अनुमान है। 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले अन्य क्षेत्रों में भी बर्फबारी की संभावना है।
अन्य पहाड़ी क्षेत्रों में भी बारिश होने का अनुमान है। जबकि हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर समेत अन्य मैदानी और निचले इलाकों में घना कोहरा छाया रह सकता है। मौसम केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि प्रदेश के सभी क्षेत्रों में भीषण ठंड पड़ रही है। ज्यादातर क्षेत्रों में कोल्ड-डे कंडीशन बनी हुई है। कई इलाके शीतलहर की चपेट में हैं। उन्होंने बताया कि शुक्रवार और शनिवार को ज्यादातर स्थानों पर बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें: कल इन जगहों पर देर से लगेगा स्कूल, ये है वजह
इससे पूर्व राजधानी देहरादून में बुधवार और गुरुवार को दिनभर आसमान में बादल छाए रहे और धुंध की वजह से सूर्यदेव नदारद रहे। दून में पड़ रही हाड़ कंपाने वाली ठंड की वजह से लोग अपने घरों में दुबकने को मजबूर हो गए। वहीं स्कूल जाने वाले बच्चों को भी काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ा। इसके चलते जिला प्रशासन ने शुक्रवार को कुछ जगहों पर स्कूल के समय में थोड़ा परिवर्तन करने के निर्देश दिए।